Credit Cards

Dealing Rooms: इस बैंकिंग स्टॉक पर डीलर्स ने जताया भरोसा, दिया 60 रुपये का लक्ष्य, क्या आप करेंगे निवेश

डीलर्स का कहना है कि ओपन इंटरेस्ट में 70 लाख शेयरों की बढ़ोतरी हुई है। शेयर में ताजा खरीदारी दिख रही है। बैंकिंग में घरेलू फंड की जोरदार खरीदारी जारी रहेगी

अपडेटेड Oct 12, 2022 पर 8:27 PM
Story continues below Advertisement
डीलर्स ने इस IDFC FIRST BANK में पोजीशनल खरीदारी की सलाह दी है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ पर हर दिन खास शो कमाई का अड्डा में एक खास सेगमेंट Dealing Rooms Check पेश किया जाता है। जिसमें यतिन मोता सूत्रों के द्वारा ब्रोकरेज हाउसेज के डीलिंग रूम्स से ये जानकारी हासिल करते हैं कि आज बाजार बंद होने के पहले किन 2 स्टॉक्स में ब्रोकरेजेज अपने क्लाइंट्स को सबसे ज्यादा ट्रेड लेने की सलाह दे रहे हैं। उन्हीं सूत्रों के आधार पर आपको ये जानकारी साझा की जाती है कि डीलर्स आज कौन से शेयर खरीद और बेच रहे हैं और आज के टॉप ट्रेडिंग आइडियाज क्या हैं।

    इसके साथ ही किस वजह से डीलिंग रूम इन स्टॉक्स पर दांव लगा रहे हैं या किस स्टॉक में आने वाले दिनों में कितने रुपये तक और तेजी नजर आ सकती है। आज निवेशक किस स्टॉक में अपनी पोजीशन बना सकते हैं या किसमें निवेशक को बिकवाली करनी चाहिए। इसकी पूरी जानकारी निवेशकों को इस खास सेगमेंट में उपलब्ध कराई जाती है।

    TVS Motor बनी देश की छठी सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनी, किन वजहों से पीछे छूटी Hero MotoCorp?


    जानते हैं आज का Dealing Rooms Check-

    तीन दिनों की कमजोरी के बाद बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी 17 हजार 100 के पार निकला है। बैंक निफ्टी भी करीब 1 परसेंट ऊपर नजर आ रहा है। ऐसे बाजार में डीलर्स ने एक स्टॉक्स में खरीदारी और दूसरे स्टॉक में BTST करने की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी।

    IDFC FIRST BANK

    यतिन ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से आज बैंकिंग IDFC FIRST BANK में दांव लगाने की सलाह दी है। डीलर्स ने इस IDFC FIRST BANK में पोजीशनल खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 58-60 रुपय का लक्ष्य दिया है। डीलर्स का कहना है कि ओपन इंटरेस्ट में 70 लाख शेयरों की बढ़ोतरी हुई है। शेयर में ताजा खरीदारी दिख रही है। बैंकिंग में घरेलू फंड की जोरदार खरीदारी जारी रहेगी।

    MCX

    यतिन ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से एमसीएक्स में आज खरीदों और कल बेचों की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि स्टॉक में ओपन इंटरेस्ट में 2% की बढ़त देखने को मिली है। शेयर में फ्रेस लॉन्ग बनता दिख रहा है। PMS फंड की शेयर में खरीदारी बढ़ी है। डीलर्स ने इस स्टॉक में 1350-1365 रुपये का लक्ष्य सुझाया है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।