TVS Motor बनी देश की छठी सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनी, किन वजहों से पीछे छूटी Hero MotoCorp?

एनालिस्ट्स को भरोसा है कि दूसरी टू व्हीलर ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEM) की तुलना में टीवीएस की बेहतर अर्निंग ग्रोथ जारी रहेगी। कंपनी को नए मॉडल्स, रेवेन्यू में विविधता के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर जोर के चलते बढ़त हासिल है

अपडेटेड Oct 12, 2022 पर 8:36 PM
Story continues below Advertisement
बुधवार को TVS Motors का शेयर 1.9 फीसदी मजबूती के साथ 1,075 रुपये पर पहुंचने के साथ उसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 51,071 करोड़ रुपये हो गया
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    TVS Motor : टीवीएस मोटर कंपनी लि. देश की सबसे ज्यादा वैल्यूएबल लिस्टेड ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई है। उसने 2022 में अभी तक शेयर में 72 फीसदी की मजबूती के साथ यह उपलब्धि हासिल की है। खास बात यह है कि कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, टीवीएस की तुलना में Hero MotoCorp का रेवेन्यू और मार्केट शेयर खासा ज्यादा है।

    मार्च के निचले स्तरों से 100% मजबूत हुआ शेयर

    बीएसई से मिले डेटा से पता चलता है कि बुधवार को TVS Motors का शेयर 1.9 फीसदी मजबूती के साथ 1,075 रुपये पर पहुंचने के साथ उसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 51,071 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक मार्च के निचले स्तरों से 100 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है।

    IT शेयरों में गिरावट के बावजूद टेक सेक्टर का 2023-25 का आउटलुक नजर आ रहा अच्छा, जानिए क्यों


    2022 में फ्लैट रहा हीरो मोटोकॉर्प का शेयर

    वहीं, Hero MotoCorp का शेयर लगभग 2,548 रुपये पर फ्लैट बना हुआ है और उसका मार्केट कैप 50,968 करोड़ रुपये है। इस साल यानी 2022 में अभी तक कंपनी का शेयर लगभग 3 फीसदी मजबूत हुआ है।

    IMG_5335

    वहीं, मारुति सुजूकी इंडिया (Maruti Suzuki India) भारत की सबसे वैल्यूएबल कंपनी हुई है। उसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो और आयशर मोटर्स लि. आती हैं।

    इनवेस्टर्स क्यों लगा रहे दांव

    लगातार मार्केट शेयर में बढ़ोतरी और पीयर कंपनियों की तुलना में बेहतर मार्जिन के कारण इनवेस्टर्स लगातार टीवीएस मोटर के शेयरों पर दांव लगा रहे हैं। एनालिस्ट्स को भरोसा है कि दूसरी टू व्हीलर ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEM) की तुलना में टीवीएस की बेहतर अर्निंग ग्रोथ जारी रहेगी। कंपनी को नए मॉडल्स, रेवेन्यू में विविधता के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर जोर के चलते बढ़त हासिल है।

    Real Estate Stock: 66% से अधिक टूट गए भाव, लेकिन शानदार छमाही पर एक्सपर्ट्स लट्टू, दी खरीदारी की सलाह

    क्या है जेफ्रीज की राय

    जेफ्रीज ने अपनी हाल की एक रिपोर्ट में कहा, “भारत में टू व्हीलर की डिमांड के रिवाइवल से हम वित्त वर्ष 22-24 के दौरान टीवीएस की अर्निंग दोगुनी से ज्यादा होने की उम्मीद कर रहे हैं। वित्त वर्ष 24 के लिए हमारा ईपीएस अनुमान 16 फीसदी है, जो बाजार से ज्यादा है। आईसीई स्कूटरों की तुलना में ईवी में कम हिस्सेदारी एक अहम चिंता है, जो ईवी वॉल्यूम बढ़ने से दूर होनी चाहिए।”

    डिसक्लेमर : मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।