Deepak Fertilisers के शेयर 8% लुढ़के, Q2 में कमजोर नतीजों का असर

सितंबर तिमाही में Deepak Fertilisers के राजस्व पर भी असर पड़ा है और यह सालाना लगभग 11 फीसदी गिरकर 2424 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी के निराशाजनक प्रदर्शन के पीछे फर्टिलाइजर्स की कमजोर मांग बड़ी वजह है। कंपनी का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस भी दबाव में रहा

अपडेटेड Nov 02, 2023 पर 6:00 PM
Story continues below Advertisement
Deepak Fertilisers : दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन के शेयरों में आज 2 नवंबर को करीब 8 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Deepak Fertilisers : दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन के शेयरों में आज 2 नवंबर को करीब 8 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। यह स्टॉक 6.76 फीसदी गिरकर 595.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने सितंबर तिमाही में कमजोर नतीजे जारी किए हैं। जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 78 फीसदी घटकर 60.10 करोड़ रुपये रह गया। यही वजह है कि निवेशकों ने आज बिकवाली की है।

    कैसे रहे तिमाही नतीजे

    सितंबर तिमाही में कंपनी के राजस्व पर भी असर पड़ा है और यह सालाना लगभग 11 फीसदी गिरकर 2424 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी के निराशाजनक प्रदर्शन के पीछे फर्टिलाइजर्स की कमजोर मांग बड़ी वजह है। हाई कॉस्ट इन्वेंट्री और फाइनेंस कॉस्ट में बढ़ोतरी का भी कंपनी के प्रदर्शन पर असर पड़ा। कंपनी का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस भी दबाव में रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में EBITDA मार्जिन 18.2 फीसदी के मुकाबले तेजी से घटकर 11.8 फीसदी हो गया।


    कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

    घरेलू और वैश्विक बाजारों में कमजोर मांग ने पूरे एग्रोकेमिकल्स सेक्टर को प्रभावित किया है। दीपक फर्टिलाइजर्स इस साल अब तक 16 फीसदी से ज्यादा लुढ़क चुका है। पिछले एक महीने में दीपक फर्टिलाइजर्स के शेयरों में 8 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक का प्रदर्शन फ्लैट रहा है। वहीं, पिछले एक साल में यह स्टॉक 34 फीसदी टूट चुका है।

    Shubham Singh Thakur

    Shubham Singh Thakur

    First Published: Nov 02, 2023 6:00 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।