Deepak Fertilisers : दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन के शेयरों में आज 2 नवंबर को करीब 8 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। यह स्टॉक 6.76 फीसदी गिरकर 595.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने सितंबर तिमाही में कमजोर नतीजे जारी किए हैं। जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 78 फीसदी घटकर 60.10 करोड़ रुपये रह गया। यही वजह है कि निवेशकों ने आज बिकवाली की है।