Deepak Fertilisers Share Price: इंडस्ट्रियल और एग्रीकल्चरल केमिकल बनाने वाली दीपक फर्टिलाइजर्स के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिख रहा है। कंपनी ने एक लॉन्ग टर्म सप्लाई एग्रीमेंट किया है जिसके चलते निवेशक तेजी से इसके शेयरों पर टूट पड़े। इस कारण शुरुआती कारोबार में ही शेयर 10 फीसदी से अधिक उछल गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी जरूर आई है लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 4.05फीसदी की मजबूती के साथ 514.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 10.44 फीसदी उछलकर 546.00 रुपये तक पहुंच गया था।
कैसा एग्रीमेंट किया है Deepak Fertilisers ने
दीपक फर्टिलाइजर्स ने नॉर्वे की एक कंपनी इक्विनॉर (Equinor) के साथ लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) के लिए एक लॉन्ग-टर्म सप्लाई एग्रीमेंट किया हुआ है। इस एग्रीमेंट के तहत दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन को वर्ष 2026 से 15 साल तक हर साल 6.5 लाख टन एलएनजी की सप्लाई होगी। यह एलएनजी देश के पश्चिमी तट पर डिलीवर होगी। लंबी साझेदारी से देश में एलएनजी की बढ़ती जरूरतें तो पूरी होंगी ही, दीपक फर्टिलाइजर्स की भी अपनी कारोबारी जरूरतें पूरी होंगी।
दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स के कारोबारी सेहत की बात करें तो दिसंबर 2023 तिमाही कंपनी के लिए खास नहीं रही। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 77 फीसदी फिसलकर 57.56 करोड़ रुपये पर आ गया। शेयरों की बात करें तो पिछले साल 19 दिसंबर 2023 को यह एक साल के रिकॉर्ड हाई 715 रुपये पर था। हालांकि दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे के दबाव में शेयरों पर दबाव पड़ा और 13 फरवरी 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 484 रुपये पर आ गया यानी महज दो महीने में यह 32 फीसदी से अधिक फिसल गया। इस निचले स्तर से यह करीब 10 फीसदी रिकवर हो चुका है लेकिन अभी भी एक साल के हाई से यह 35 फीसदी डाउनसाइड है।