Get App

डीपटेक और मिडकैप आईटी कंपनियां बिखेरेंगी चमक, जारी रहेगा एचडीएफसी बैंक का अंडरपरफॉर्मेंस : नीलेश शाह

भारत पर विदेशी निवेशकों के नजरिए के बारे में बात करते हुए नीलेश शाह ने कहा कि विदेशी निवेशक चुनावों के बाद भारत में पूंजी लगाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। चुनावों के बाद ही बाजार की दशा और दिशा साफ होगी। उन्होंने आगे कहा कि अगले कुछ महीनों तक विदेशी निवेशक वेट एंड वॉच मोड में रहेंगे। कच्चे तेल की कीमत बाजार को प्रभावित करने वाला बहुत बड़ा फैक्टर है जिस पर नजरें लगी हुई हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 03, 2023 पर 6:24 PM
डीपटेक और मिडकैप आईटी कंपनियां बिखेरेंगी चमक, जारी रहेगा एचडीएफसी बैंक का अंडरपरफॉर्मेंस : नीलेश शाह
नीलेश शाह ने कहा कि चुनाव नतीजों के बाद हमें भारत में इतना ज्यादा विदेशी पैसा आता दिखेगा जितना हमें अतीत में अब तक कभी नहीं दिखा था। भारत में पैसे लगाने के लिए बड़ी मात्रा में विदेशी निवेशक इंतजार कर रहे हैं

एनविज़न कैपिटल (Envision Capital) के सीईओ और एमडी नीलेश शाह का कहना है कि बड़ी आईटी कंपनियों का समय खत्म हो चुका है। अब मिडकैप और डीपटेक आईटी कंपनियां अपनी चमक बिखेरने के लिए तैयार हैं। CNBC-TV18 के साथ बातचीत में नीलेश शाह आगे कहा कि अगर लार्ज कैप आईटी कंपनियां कोई बड़ी खोज नहीं करती या ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में निवेश नहीं करती है तो आगे इन कंपनियों में केवल सिंगल डिजिट ग्रोथ देखने को मिलेगी।

नीलेश शाह अपनी बात को और साफ करने के लिए मैप माई इंडिया (MapmyIndia) जैसी कंपनियों का उदाहरण दिया। सितंबर तिमाही में मैप माई इंडिया के रेवेन्यू में सालाना आधार पर लगभग 20 फीसदी की बढ़त हुई है। वहीं, मार्जिन में 45 फीसदी की बढ़त हुई है। इस कंपनी के प्रोडक्ट का कई सेक्टरों में व्यापक स्तर पर इस्तेमाल होता है। आगे ये कंपनी सर्वव्यापी हो सकती है। नीलेश शाह ने कहा कि आगे हमारे दैनिक जीवन हर पहलू में MapmyIndia की सीधी पैठ होगी।

भारत पर विदेशी निवेशकों के नजरिए के बारे में बात करते हुए नीलेश शाह ने कहा कि विदेशी निवेशक चुनावों के बाद भारत में पूंजी लगाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। चुनावों के बाद ही बाजार की दशा और दिशा साफ होगी। उन्होंने आगे कहा कि अगले कुछ महीनों तक विदेशी निवेशक वेट एंड वॉच मोड में रहेंगे। कच्चे तेल की कीमत बाजार को प्रभावित करने वाला बहुत बड़ा फैक्टर है जिस पर नजरें लगी हुई हैं। इसके अलावा पश्चिम एशिया की स्थिति और हमारे अपने चुनाव भी बाजार पर असर दिखाएंगे।

शाह ने आगे कहा कि चुनाव नतीजों के बाद हमें भारत में इतना ज्यादा विदेशी पैसा आता दिखेगा जितना हमें अतीत में अब तक कभी नहीं दिखा था। भारत में पैसे लगाने के लिए बड़ी मात्रा में विदेशी निवेशक इंतजार कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें