एनविज़न कैपिटल (Envision Capital) के सीईओ और एमडी नीलेश शाह का कहना है कि बड़ी आईटी कंपनियों का समय खत्म हो चुका है। अब मिडकैप और डीपटेक आईटी कंपनियां अपनी चमक बिखेरने के लिए तैयार हैं। CNBC-TV18 के साथ बातचीत में नीलेश शाह आगे कहा कि अगर लार्ज कैप आईटी कंपनियां कोई बड़ी खोज नहीं करती या ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में निवेश नहीं करती है तो आगे इन कंपनियों में केवल सिंगल डिजिट ग्रोथ देखने को मिलेगी।
