Mazagon Dock Shipbuilders Shares: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में आज 30 मई को जोरदार गिरावट देखने को मिली। डिफेंस सेक्टर की इस सरकारी कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में 7% से अधिक लुढ़क गया। यह गिरावट कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई, जिसने निवेशकों को निराश किया है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार 51 फीसदी घटकर 325.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में 663 करोड़ रुपये था। यह आंकड़ा शेयर मार्केट की उम्मीदों से काफी कम रहा।