Suzlon Energy shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में शुक्रवार 30 मई को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे बाजार की उम्मीदों से कहीं बेहतर आए और इसका सीधा असर शेयर प्राइस पर दिखा। शुरुआती कारोबार में इसके शेयरों का भाव 13 फीसदी तक बढ़कर 74.30 रुपये के स्तर तक पहुंच गया।
कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में करीब 365 फीसदी बढ़कर 1,181 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह मुनाफा 254 करोड़ रुपये रहा था। इस भारी मुनाफे के पीछे सबसे बड़ा कारण 600 करोड़ रुपये का डिफर्ड टैक्स गेन रहा, जिसे कंपनी ने एक्सेप्शनल गेन के रूप में रिपोर्ट किया है।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में सुजलॉन एनर्जी ने 2,072 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल के 660 करोड़ रुपये की तुलना में तीन गुना से भी ज्यादा है। वहीं, कंपनी की ऑपरेशनल रेवेन्यू भी मार्च तिमाही में 73.2% की बढ़त के साथ 3,773.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,179.2 करोड़ थी।
सुजलॉन एनर्जी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में भी 99% की ग्रोथ दर्ज की गई और ये 677 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA मार्जिन भी सालाना आधार पर 15.62% से बढ़कर 17.94% हो गया।
शेयर खरीदें, बेचें या करें होल्ड?
ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities) के मुताबिक, सुजलॉन ने मार्च तिमाही में 573 मेगावाट का प्रोजेक्ट एक्जिक्यूट किया, जो उनके अनुमान (475MW) से काफी ज्यादा है। हालांकि, रेवेन्यू में सिर्फ 2% का सरप्राइज आया क्योंकि EPC मिक्स उम्मीदों से कम रहा। ब्रोकरेज ने शेयर पर ‘Hold’ की रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन टारगेट प्राइस को 68 रुपये तक बढ़ा दिया है।
वहीं विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने सुजलॉन एनर्जी के शेयरों को ‘ओवरवेट (Overweight)’ की रेटिंग दी है, और टारगेट प्राइस 77 रुपये रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के दौरान रेवेन्यू, EBITDA और शुद्ध मुनाफे में 60% की सालाना ग्रोथ का लक्ष्य दिया है। WTG (विंड टर्बाइन जनरेटर) सेगमेंट का मार्जिन 23% और टैक्स रेट लगभग 25% रहने की उम्मीद है।
वहीं मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने कहा कि सुजलॉन एनर्जी ने उम्मीद से कहीं बेहतर नतीजे दिए हैं। EBITDA और डिलीवरीज उनकी उम्मीदों से 38% और 15% ज्यादा रहे। कंपनी का FY26 गाइडेंस बहुत पॉजिटिव है और मैनेजमेंट का सेक्टर को लेकर आत्मविश्वास भी दिखता है।ब्रोकरेज ने सुजलॉन के शेयरों पर अपनी ‘Buy (खरीदें)’ री रेटिंग दोहराई है और टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 83 रुपये कर दिया है।
NSE पर सुबह 9:32 बजे के करीब सुजलॉन एनर्जी के शेयर 12.5% की तेजी के साथ 73.61 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 30 फीसदी तक की तेजी आ चुकी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।