Defence Stocks Crash: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर का दावा किया तो इसकी आहट घरेलू स्टॉक मार्केट में भी सुनाई दी। घरेलू स्टॉक मार्केट में चौतरफा खरीदारी के माहौल में भी डिफेंस कंपनियों के शेयरों में हाई लेवल से कुछ मुनाफावसूली का दबाव दिखा और ये नीचे आ गए। आज की गिरावट से पहले करीब एक महीने तक डिफेंस शेयरों में जोरदार तेजी का रुझान दिख रहा था। आगे की बात करें तो ब्रोकरेज फर्मों का रुझान अभी भी इस सेक्टर को लेकर पॉजिटिव है। यहां आज डिफेंस स्टॉक्स के परफॉरमेंस और ब्रोकरेज फर्म की इस सेक्टर से पसंदीदा स्टॉक के बारे में बताया जा रहा है।
Defence Stocks Crashed: क्या है स्टॉकवाइज स्थिति?
मिश्र धातु निगम (Mishra Dhatu Nigam) के शेयर 5% टूट गए और यह बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स का टॉप लूजर बन गया। इसके अलावा गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स (Garden Reach Shipbuilders) के शेयर आज 4%, अस्त्र माइक्रोवेव 4%, पारस डिफेंस (Paras Defence) और बीईएमएल (BEML) 3%-3%, भारत डाएनेमिक्स 2.5% और हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) 1.5%-1.5% टूट गए। कोचीन शिपयार्ड भी करीब 2% टूट गया। आज की गिरावट से पहले एक महीने में मिश्र धातु निगम करीब 15%, गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स 25%, कोचीन शिपयार्ड करीब 20%, अस्त्र माइक्रोवेव करीब 10% ऊपर चढ़ा था।
डिफेंस स्टॉक्स पर क्या है ब्रोकरेज फर्म का रुझान?
ब्रोकरेज फर्म Nirmal Bang का कहना है कि स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत पर जोर के चलते डिफेंस स्टॉक्स में हाल-फिलहाल में काफी तेजी दिखी है। इसके चलते आगे भी डिफेंस शेयरों को सपोर्ट मिलेगा और एक्सपोर्ट से सपोर्ट बढ़ेगा। इस सेक्टर से ब्रोकरेज फर्म का सबसे पसंदीदा स्टॉक सोलर इंडस्ट्रीज है। इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म को एचएएल, भारत डाएनेमिक्स, बीईएमएल और डेटा पैटर्न्स भी पसंद हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।