Defence stocks : कल की जोरदार तेजी के बाद बाजार में कंसॉलिडेशन देखने को मिल रहा है। निफ्टी की 25000 के ऊपर टिकने की कोशिश है लेकिन दिग्गजों के मुकाबले मिडकैप-स्मॉलकैप का आउटपरफॉर्मंस जारी है। इनमें लगातार पांचवे दिन तेजी दिख रही है। डिफेंस बजट बढ़ने की उम्मीद में डिफेंस शेयरों में जोरदार तेजी जारी है। BDL, मझगांव डॉक, BEL लाइफ टाइम हाई पर हैं। कोचीन शिपायार्ड और गार्डन रीच भी 10-12 फीसदी दौड़े हैं। डिफेंस शेयरों में विस्फोटक तेजी देखी जा रही है। खबरें है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार डिफेंस बजट को बढ़ा सकती है। ऑपरेशन सिंदूर ने डिफेंस सेक्टर का पूरा डायनमिक्स ही बदल दिया है।
क्यों दिखा डिफेंस शेयरों का दम
खबरें है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार डिफेंस बजट में भारी इजाफा कर सकती है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद बजट बढ़ाने की तैयारी है। डिफेंस बजट को 50000 करोड़ की अतरिक्त सप्लमेंटरी ग्रांट संभव है। डिफेंस बजट 7 लाख करोड़ के पार जा सकता है। न्यू वेपन टेक, मिसाइल सिस्टम और नेवी को ज्यादा आवंटन संभव है। इस खबर के चलते BDL, मझगांव डॉक, BEL लाइफ टाइम हाई पर दिख रहे हैं।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने अतिरिक्त सप्लमेंटरी ग्रांट के माध्यम से पचास हज़ार करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान का प्रस्ताव रखा है। इस अतिरिक्त आवंटन को शीतकालीन सत्र में मंजूरी दी जा सकती है। गौरतलब है कि इस साल का रक्षा बजट रिकॉर्ड 6.81 लाख करोड़ रहा है। मोदी सरकार के आने के बाद से पिछले10 सालों में रक्षा बजट में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। 2014-15 में 2.29 लाख करोड़ रक्षा बजट था। जबकि इस बार यह 6.81 लाख करोड़ का है, जो कुल बजट का 13.45 फीसदी है। यह सभी मंत्रालयों के आवंटन से ज्यादा है।