Trading Plan : क्या आज निफ्टी और बैंक निफ्टी रेंजबाउंड ट्रेडिंग में अपनी बढ़त जारी रख पाएंगे?

Nifty trend : आगामी सत्रों में निफ्टी के 25,200-25,300 की ओर बढ़ने की उम्मीद है, जबकि इसके लिए 24,860 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। इसके बाद 24,500 पर निफ्टी के लिए अगला बड़ा सपोर्ट है

अपडेटेड May 16, 2025 पर 10:50 AM
Story continues below Advertisement
हार्दिक मटालिया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 55,700, 56,200 पर रेजिस्टेंस और 55,000, 547,00 पर सपोर्ट है। 54,700 के निकट गिरावट पर बैंक निफ्टी वायदा खरीदें

Nifty Trading Strategy : 15 मई को निफ्टी में एक अच्छा कंसोलीडेशन ब्रेकआउट देखने को मिला। इसने बैंकिंग बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। पॉजिटिव मोमेंटम इंडीकेटरों के साथ-साथ बुलिश कैंडर का फॉर्मेशन और हायर हाईज और लोज की गठन की कॉन्टिन्यूटी ने सूचकांक में आगे और तेजी के संकेत दिए हैं। आगामी सत्रों में निफ्टी के 25,200-25,300 की ओर बढ़ने की उम्मीद है, जबकि इसके लिए 24,860 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। इसके बाद 24,500 पर निफ्टी के लिए अगला बड़ा सपोर्ट है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बैंक निफ्टी को 56,000-56,100 की ओर बढ़ने के लिए 55,500 के रेजिस्टेंस जोन को पार करना होगा। वहीं, इसके लिए 55,000-54,800 के स्तर पर सपोर्ट है।

निफ्टी और बैंक निफ्टी में अब क्या हो कमाई की रणनीति

निफ्टी में क्या हो रणनीति


सैमको सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी के लिए 25,200, 25,500, 25,700 पर रेजिस्टेंस और 25,000, 24,800, 24,650 पर सपोर्ट है। ट्रेडर्स 22 मई की एक्सपायरी के लिए 25,150 स्ट्राइक पुट का एक लॉट 247 रुपये पर खरीदकर और 25,350 स्ट्राइक पुट का एक लॉट 379 रुपये पर बेचकर बियर पुट स्प्रेड स्ट्रैटेजी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सेटअप संभावित अपसाइड मूव को भुनाने के लिए बनाया गया है जबकि डाउनसाइड जोखिम को सीमित करता है। स्टॉप-लॉस के लिए, इस स्ट्रैटेजी को अधिकतम मार्क-टू-मार्केट (MTM) लॉस 5,126 रुपये पर सीमित करके होल्ड किया जा सकता है। टारगेट के लिए 9,874 रुपये का अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए एक्सपायरी तक स्ट्रैटेजी को होल्ड करें, या MTM लाभ 5,500 रुपये से अधिक होने पर मुनाफा बुक करें।

चॉइस ब्रोकिंग में डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया का कहना है कि निफ्टी के लिए 25,250, 25,500 पर रेजिस्टेंस और 24,850, 24,700 पर सपोर्ट है। 24,700 के निकट गिरावट पर निफ्टी वायदा खरीदें, 25,500-25,750 के लक्ष्य के लिए क्लोजिंग बेसिस पर 24,500 पर स्टॉप-लॉस रखें।

बैंक निफ्टी में क्या हो रणनीति

धुपेश धमेजा का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 55,000, 55,500, 56,000 पर रेजिस्टेंस और 54,000, 53,700, 53,300 पर सपोर्ट है। अगर कीमत 55,400-55,430 से नीचे जाती है, तो निफ्टी बैंक मई फ्यूचर्स खरीदें, स्टॉप-लॉस 55,150 से ऊपर रखें। 55,700-55,830 के आसपास मुनाफ़ावसूली करें।

Market today : आज के सेशन में निफ्टी पार कर सकता है 25200 का स्तर, 16 मई को इन अहम लेवल्स पर रहे नजर

हार्दिक मटालिया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 55,700, 56,200 पर रेजिस्टेंस और 55,000, 547,00 पर सपोर्ट है। 54,700 के निकट गिरावट पर बैंक निफ्टी वायदा खरीदें, 55,700-56,200 के लक्ष्य के लिए,क्लोजिंग बेसिस पर 54,500 पर स्टॉप-लॉस लगाएं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 16, 2025 10:50 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।