Market today : आज के सेशन में निफ्टी पार कर सकता है 25200 का स्तर, 16 मई को इन अहम लेवल्स पर रहे नजर

पिछले कारोबारी सत्र में, तेजड़ियों ने दलाल स्ट्रीट पर जोरदार वापसी की। जिससे निफ्टी अक्टूबर 2024 के बाद पहली बार 25000 अंक के पार पहुंच गया। निफ्टी के लिए 141 सत्रों का इंतजार खत्म हुआ

अपडेटेड May 16, 2025 पर 9:29 AM
Story continues below Advertisement
तकनीकी रूप से देखें तो चीजें तेजड़ियों के पक्ष में हो रही हैं। निफ्टी बैंक अपने सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है। बाजार का फॉर्मेशन मजबूत दिख रहा है

बेंचमार्क इंडेक्स 16 मई को मजबूत शुरुआत के लिए तैयार हैं। गिफ्ट निफ्टी बाजार की मजबूत ओपनिंग का संकेत दे रहा है। निफ्टी 50 आज के सत्र में 25,100 अंक को पार कर 25,200 अंक तक पहुंचने के लिए तैयार दिख रहा है। पिछले कारोबारी सत्र में, तेजड़ियों ने दलाल स्ट्रीट पर जोरदार वापसी की। जिससे निफ्टी अक्टूबर 2024 के बाद पहली बार 25000 अंक के पार पहुंच गया। निफ्टी के लिए 141 सत्रों का इंतजार खत्म हुआ। यह तेज उछाल ऑटो, आईटी और मेटल शेयरों में मजबूत बढ़त की वजह से आया था। इसके चलते कल अकेले 15 मई को निवेशकों की संपत्ति में 4.72 लाख करोड़ रुपये का भारी इजाफा हुआ था। इसके अलावा, दोहा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि भारत ने संयुक्त राज्य अमेरिका को जीरों-टैरिफ ट्रेड डील की पेशकश की है। इससे भी मार्केट सेंटीमेंट को बूस्ट मिला।

नतीजों का मौसम लगभग बीत चुका है। इससे अनिश्चितता थोड़ी कम होती दिखेगी । मानसून के अच्छे रहने के पूर्वानुमान खपत वाले शेयरों के लिए बड़ी अच्छी बात है। महंगाई भी नियंत्रण में है। इसके साथ ही ग्लोबल टैरिफ तनाव और विशेष रूप से ट्रंप से जुड़े तनाव कम हो गए हैं। इससे निवेशकों को रहात मिली है। इसके अलावा, एफआईआई का नेट बॉयर बनना बाजार के लिए एक बड़ा पॉजिटिव है। विदेशी निवेशकों ने कल 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की खरीदारी की, जो पिछले तीन सप्ताह में उनकी सबसे बड़ी खरीदारी थी।

आज के ट्रेडिंग सत्र में इन अहम लेवल्स पर रहे नजर


प्रभुदास लीलाधर के एक टेक्निकल नोट के मुताबिक निफ्टी को 24,450-24,500 बैंड के आसपास निकट अवधि में सपोर्ट हासिल होगा। ब्रोकरेज ने कहा है कि 24,800 से ऊपर जाने पर आने वाले दिनों में निफ्टी में 25,200 और 25,400 के टारगेट हासिल हो सकते हैं।

लेटिलिटी से गुजरने वाले सेंसेक्स ने 81,000 के सपोर्ट के पास स्थित पिछले दिन के लो को फिर से छुआ। इसके बाद इसमें अच्छी रिकवरी आई और यह 81,330 पर कारोबार करता दिखा। प्रभुदास लीलाधर ने अपने नोट में कहा है कि बाजार में नई तेजी के लिए सेंसेक्स को 82,500 के स्तर को पार करना होगा।

तकनीकी रूप से देखें तो चीजें तेजड़ियों के पक्ष में हो रही हैं। निफ्टी बैंक अपने सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है। बाजार का फॉर्मेशन मजबूत दिख रहा है। इससे संकेत मिल रहा है कि अब तेजड़ियों ने बाजार की लगाम छीन ली हा। तमाम रेजिस्टेंस पार हो गए हैं। निफ्टी बैंक 55,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से काफी ऊपर बंद हुआ है,जिससे इसमें आगे भी सुधार की उम्मीद बनी हुई है। आज के सत्र में इसमें ऊपर की ओर उछाल रैली को और बढ़ावा दे सकती है।

इंडिया VIX

वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX को बाजार के "डर का पैमाना" कहा जाता है। लगातार चौथे सत्र में गिरकर 1.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.89 के स्तर पर बंद हुआ। वोलैटिलिटी में इस गिरावट ने तेजड़ियों को कुछ राहत प्रदान की तथा चल रही तेजी को सपोर्ट दिया।

Trade setup for today : निफ्टी के 25200-25300 की ओर बढ़ने की उम्मीद, 24860 पर नजर आ रहा सपोर्ट

पुट कॉल रेशियो

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 15 मई को बढ़कर 1.19 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.89 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।