कल की तूफानी तेजी के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी में कंसोलिडेशन, शार्ट टर्म में मुनाफे के लिए एक्सपर्ट्स ने इन स्टॉक्स में लगाया दांव

Titagarh Rail Systems के स्टॉक में manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 840 के स्ट्राइक वाली कॉल 41 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 60 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 29 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड May 16, 2025 पर 10:50 AM
Story continues below Advertisement
AB Fashion & Retail पर AB Fashion & Retail ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 281 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: कल की जोरदार तेजी के बाद आज बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है। निफ्टी की 25000 के ऊपर टिकने की कोशिश नजर आ रही है। लेकिन दिग्गजों के मुकाबले मिडकैप-स्मॉलकैप का आउटपरफॉर्मंस जारी है। लगातार पांचवे दिन इसमें तेजी देखने को मिली। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने टीटागढ़ रेल सिस्टम्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने टाटा टेक पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए आईआरसीटीसी पर दांव लगाया। जबकि गौरांग शाह ने एबी फैशन एंड रिटेल पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Titagarh Rail Systems

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Titagarh Rail Systems के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 840 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 41 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 60 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 29 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Tata Tech Future


rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने Tata Tech में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Max Healthcare में 736 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 750 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 720 रुपये पर लगाएं।

Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन 6 स्टॉक्स में हो सकती है तगड़ी कमाई, बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने खेला दांव

चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः IRCTC

Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने IRCTC पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि IRCTC में 808 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 830 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 792 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः - AB Fashion & Retail

Geojit Financial के गौरांग शाह ने मिडकैप सेगमेंट से AB Fashion & Retail का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि AB Fashion & Retail के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 281 स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में 350 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 16, 2025 10:47 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।