Gainers & Losers on Muhurat Trading: मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) 62.97 प्वाइंट्स यानी 0.07% की बढ़त के साथ 84,426.34 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 25.45 प्वाइंट्स यानी 0.10% के उछाल के साथ 25,868.60 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
CEAT । मौजूदा भाव: ₹4288.15 (+2.06%)
उम्मीद से बेहतर सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे पर सीट के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.44% उछलकर ₹4345.90 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर सीट का कंसालिडेटेड रेवेन्यू 14% बढ़कर ₹3,772 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 52% उछलकर ₹185 करोड़ पर पहुंच गया।
Trishakti Industries । मौजूदा भाव: ₹153.00 (+1.83%)
टाटा स्टील से एडवांस्ड मशीनरी और स्किल्ड मैनपावर का वर्क ऑर्डर मिलने पर त्रिशक्ति इंडस्ट्रीज के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.63% उछलकर ₹154.20 पर पहुंच गए।
Unimech । मौजूदा भाव: ₹984.00 (+4.60%)
बेंगलुरु के केआईएडीबी ऐरोस्पेस पार्क में दो नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज चालू करने पर यूनिमेच ऐरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.03% उछलकर ₹988.10 पर पहुंच गए।
DroneAcharya Aerial Innovations । मौजूदा भाव: ₹62.75 (+4.27%)
भारतीय सेना से द्रोणाचार्य एरियन इनोवेशंस को ₹2.59 करोड़ के 500 सब टैक्टिकल वेरी शॉर्ट रेंज ड्रोन्स का ऑर्डर मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5.68% उछलकर ₹63.60 पर पहुंच गए। कंपनी को यह ऑर्डर 18 अक्टूबर 2025 को मिला और इसकी डिलीवरी तीन चरणों में होगी। पहले चरण में 16 अप्रैल 2026 तक 166 यूनिट, 15 जुलाई 2026 तक 167 यूनिट और 18 अक्टूबर 2026 तक 167 यूनिट की डिलीवरी होनी है।
Rose Merc । मौजूदा भाव: ₹65.61 (+4.08%)
गांवों के लिए एआई से लैस डिजिटल लेंडिंग सॉल्यूशंस डेवलप करने के लिए व्हाट्सलोन (WhatsLoan) के साथ साझेदारी पर रोज मर्क के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.65% उछलकर ₹65.97 पर पहुंच गए।
Candour Techtex । मौजूदा भाव: ₹146.75 (+4.99%)
कंडूर टेकटेक्स के बोर्ड ने ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को ₹23.70 करोड़ से बढ़ाकर ₹37.0 करने की मंजूरी दी और साथ ही प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए ₹198.23 करोड़ जुटाने की योजना का ऐलान किया तो इसके शेयर आज 5% उछलकर ₹146.75 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए। इस प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के तहत 67,86,400 इक्विटी शेयरों के जरिए ₹84.23 करोड़ और 90,72,000 कंवर्टिबल वारंट्स के जरिए ₹113.40 करोड़ जुटाने की योजना है।
Geojit Financial Services । मौजूदा भाव: ₹78.41 (-0.47%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 59.1% गिरकर ₹23.5 करोड़ और रेवेन्यू 22.3% टूटकर ₹169.8 करोड़ पर आया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 6.70% टूटकर ₹73.50 पर आ गए।
Ola Electric । मौजूदा भाव: ₹53.39 (-2.57%)
ओला इलेक्ट्रिक के 38 वर्षीय इंजीनियर के अरविंद की आत्महत्या के मामले में सीईओ भाविश अग्रवाल पर एफआईआर के चलते कंपनी के शेयर आज धड़ाम हो गए और आज इंट्रा-डे में 3.81% टूटकर ₹52.71 पर आ गए। बता दें कि 28 सितंबर तो के अरविंद ने जहर खाकर आत्महत्या करने से पहले 28 पन्नों का एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें सीनियर्स सुब्रत कुमार दास और भाविश अग्रवाल ेके ऊपर मेंटल टॉर्टर और आर्थिक शोषण का आरोप लगाया।
Cerebra Integrated Tech । मौजूदा भाव: ₹8.87 (-4.93%)
सेरेब्रा इंटीग्रेटेड टेक ने खुलासा किया कि इसके सिक्योर्ड क्रेडिटर्स में से एक केनरा बैंक ने इसके बेंगलुरु और कोलार में स्थित कंपनी के दो ऑफिसों को नोटिस भेजा तो इसके शेयर आज 5% टूटकर ₹8.87 के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए।
Story continues below Advertisement
LTIMindtree । मौजूदा भाव: ₹5585.55 (-0.21%)
एलटीआईमाइंडट्री के पूर्णकालिक निदेशक और प्रेसिडेंट नचिकेत देशपांडे के इस्तीफा पर एलटीआईमाइंडट्री के शेयर आज इंट्रा-डे में 0.31% फिसलकर ₹5580.05 पर आ गए।