Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन 6 स्टॉक्स में हो सकती है तगड़ी कमाई, बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने खेला दांव

Eicher Motors के स्टॉक पर rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें Eicher Motors का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 5680 से 5700 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 5567 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 5520 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

अपडेटेड May 16, 2025 पर 10:04 AM
Story continues below Advertisement
Escorts Kubota पर manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 3595 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 3725 रुपये के लेवल तक जा सकता है

Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार गिर कर खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 172.81 अंक या 0.21 प्रतिशत नीचे 82357.93 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 55.55 अंक या 0.22 प्रतिशत गिर कर 25006.55 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1391 शेयर बढ़े। जबकि 281 शेयर गिरे। निफ्टी पर आयशर मोटर्स, कोल इंडिया, अदाणी एंटरप्राइजेज, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फिनसर्व के स्टॉक टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि निफ्टी में आज बाजार की शुरुआत इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, एसबीआई, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Bajaj Finance

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें बजाज फाइनेंस का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 9256 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 9400 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 9211 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।


manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Escorts Kubota

मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में एस्कॉर्ट्स कुबोटा पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 3595 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 3725 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 3540 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Eicher Motors

राजेश सातपुते ने आज के लिए ऑटो स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि आयशर मोटर्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 5567 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 5680 से 5700 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 5520 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

IndusInd Bank Share Price: बैंक पर लगा ब्याज आय में गड़बड़ी करने का आरोप, ब्रोकरेज ने घटाई रेटिंग, स्टॉक 2% टूटा

ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - CAMS

आशीष बहेती ने आज के लिए म्युचुअल फंड ट्रांसफर कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि कैम्स पसंद आ रहा है। इसमें 3792 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 3850 से 3950 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 3730 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Trader & Market Expert अमित सेठ का आज का इंट्राडे स्टॉक - MCX

अमित सेठ ने आज के लिए कमोडिटी एक्सचेंज स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एमसीएक्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 6314 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 6500 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 6200 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Motilal Oswal के चंदन तापड़िया आज का इंट्राडे स्टॉक - PEL

चंदन तापड़िया ने आज के लिए एनबीएफसी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि पिरामल एंटरप्राइजेज का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1081 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1120 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1065 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: May 16, 2025 10:04 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।