Defence Stocks: भारत और पाकिस्तान के बीच जंगी माहौल ने घरेलू स्टॉक मार्केट में डिफेंस स्टॉक्स में चाबी भर दी है। ड्रोन बनाने वाली कंपनियों के शेयर भी रॉकेट बन गए हैं। भारत और पाकिस्तान के बढ़ने तनाव के चलते आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजीज (ideaForge Technologies) और जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) के शेयर 20 फीसदी तक उछल गए। आइडियाफोर्ज के शेयर 20 फीसदी के अपर सर्किट तो जेन टेक के शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंच गए। आइडियाफोर्ज के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब एक कारोबारी दिन इसने जो कारोबारी नतीजे जारी किए थे, उसने निवेशकों को शॉक दिया था। ड्रोन बनाने वाली कंपनियों के अलावा डिफेंस सेक्टर के बाकी स्टॉक्स जैसे कि भारत डाएनेमिक्स 8%, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 4%, मझगंवा डॉक शिपबिल्डर्स 2.5% फीसदी उछल गए।