Get App

Defence Stocks: ड्रोन कंपनियों के शेयरों की ऊंची उड़ान, भारत-पाकिस्तान के झगड़े पर आई 20% तक की तेजी

Defence Stocks: भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव का माहौल बना हुआ है। इस माहौल में ओवरऑल मार्केट सेंटिमेंट निगेटिव हो गया लेकिन कुछ सेक्टर ऐसे भी रहे, जिनमें रौनक है। जैसे कि ड्रोन बनाने वाली समेत डिफेंस कंपनियों के शेयर रॉकेट बन गए और इसमें 20 फीसदी तक की तेजी आई। चेक करें कि डिफेंस शेयरों की स्थिति

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 09, 2025 पर 12:28 PM
Defence Stocks: ड्रोन कंपनियों के शेयरों की ऊंची उड़ान, भारत-पाकिस्तान के झगड़े पर आई 20% तक की तेजी
Defence Stocks: भारत और पाकिस्तान के बीच जंगी माहौल ने घरेलू स्टॉक मार्केट में डिफेंस स्टॉक्स में चाबी भर दी है। ड्रोन बनाने वाली कंपनियों के शेयर भी रॉकेट बन गए हैं।

Defence Stocks: भारत और पाकिस्तान के बीच जंगी माहौल ने घरेलू स्टॉक मार्केट में डिफेंस स्टॉक्स में चाबी भर दी है। ड्रोन बनाने वाली कंपनियों के शेयर भी रॉकेट बन गए हैं। भारत और पाकिस्तान के बढ़ने तनाव के चलते आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजीज (ideaForge Technologies) और जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) के शेयर 20 फीसदी तक उछल गए। आइडियाफोर्ज के शेयर 20 फीसदी के अपर सर्किट तो जेन टेक के शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंच गए। आइडियाफोर्ज के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब एक कारोबारी दिन इसने जो कारोबारी नतीजे जारी किए थे, उसने निवेशकों को शॉक दिया था। ड्रोन बनाने वाली कंपनियों के अलावा डिफेंस सेक्टर के बाकी स्टॉक्स जैसे कि भारत डाएनेमिक्स 8%, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 4%, मझगंवा डॉक शिपबिल्डर्स 2.5% फीसदी उछल गए।

ideaForge की कैसी है कारोबारी सेहत?

आइडियाफोर्ज ने एक कारोबारी दिन पहले रात को मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए। मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 80.15 फीसदी टूटकर 20.31 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान कंपनी 10.33 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे से 25.71 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे में आ गई। कंपनी के रेवेन्यू में यह गिरावट ऑर्डर टाइमलाइन में बदलाव और सरकारी खर्च में देरी के चलते आई। इसके बावजूद शेयरों में आज तेजी दिखी। जेन टेक को मार्च में डिफेंस मिनिस्ट्री से इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस कोम्बाट सिमुलेटर के ऑर्डर्स मिले। सीएनबीसी-टीवी18 से बाचतीत में एनालिस्ट्स ने कहा कि सेना को और भी ड्रोन और मानवरहित सिस्टम की जरूरत पड़ेगी।

कैसी है शेयरों की स्थिति?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें