Get App

Diwali photography tips: दिवाली पर लाइट्स और कलरफुल दीयों के साथ ऐसे क्लिक करें परफेक्ट फोटो, फॉलो करें ये 5 टिप्स

Diwali photography tips: अगर आप भी इस दिवाली कुछ परफेक्ट और यादगार तस्वीरें क्लिक करवाना चाहते हैं, तो सिर्फ कैमरा उठाना काफी नहीं होगा। इसके लिए आपको कुछ बेसिक ट्रिक्स जानने होंगे जिससे आप खूबसूरत लाइट्स और दिवाली के कलरफुल दियों के साथ एक अच्छी फोटो क्लिक कर पाएंगे।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 10:39 AM
Diwali photography tips: दिवाली पर लाइट्स और कलरफुल दीयों के साथ ऐसे क्लिक करें परफेक्ट फोटो, फॉलो करें ये 5 टिप्स
दिवाली पर लाइट्स और कलरफुल दीयों के साथ ऐसे क्लिक करें परफेक्ट फोटो, फॉलो करें ये 5 टिप्स

Diwali photography tips: दिवाली को अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। जिस वजह से लोगों ने घरों की सजावट के लिए खरीदारी करना शुरू कर दिया है। ऐसे में लाइट्स और मुस्कुराहटों से भरा ये त्योहार खूबसूरत यादें समेटने का भी शानदार मौका देता है। अगर आप भी इस दिवाली कुछ परफेक्ट और यादगार तस्वीरें क्लिक करवाना चाहते हैं, तो सिर्फ कैमरा उठाना काफी नहीं होगा। इसके लिए आपको कुछ बेसिक ट्रिक्स जानने होंगे जिससे आप खूबसूरत लाइट्स और दिवाली के कलरफुल दियों के साथ एक अच्छी फोटो क्लिक कर पाएंगे। तो आइए जानते हैं इन ट्रिक्स के बारे में...

कैमरा लेंस करें क्लीन

अगर आपको इस त्योहार अच्छी तस्वीरें क्लिक करनी है तो आपको सबसे पहले लेंस को क्लिन करना होगा। क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि लेंस पर धूल या फिंगरप्रिट्स के निशान होते हैं जिस वजह से फोटो ब्लर या खराब आता है। इसलिए फोटो क्लिक करने से पहले लेंस को माइक्रोफाइबर कपड़े से हल्के हाथों क्लीन कर लें। आजकल आईफोन में तो क्लीन लेंस का अलर्ट भी मिलता है बस इसके लिए आपको सेटिंग ऑन कर लेनी है।

लाइट का सही यूज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें