Reliance Industries Q2 preview : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को सितंबर तिमाही (वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही) में बेहतर रिफाइनिंग मार्जिन और रिलायंस रिटेल और जियो में लगातार हो रही ग्रोथ के कारण मजबूत अर्निंग ग्रोथ हासिल करने की उम्मीद है। नौ अनालिस्टों के अनुमानों के मीडियन के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मुनाफा जुलाई-सितंबर तिमाही में एक साल पहले की तुलना में 11 फीसदी बढ़कर लगभग 18,450 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है।