Get App

Reliance Industries Q2 preview: आज आएंगे RIL के नतीजे, रिटेल, जियो और O2C की मजबूती से कमाई में बढ़त की उम्मीद

Reliance Industries Q2 preview: तिमाही नतीजों का आज बड़ा दिन है। आज RELIANCE IND के Q2 नतीजे आएंगे। कंपनी की आय करीब पौने 2 परसेंट उछलकर 2 लाख 47 हजार करोड़ रुपए रहनी संभव है। EBITDA और मार्जिन में भी बढ़ोतरी का अनुमान है। O2C में अच्छी ग्रोथ रहने की उम्मीद है। जियो से भी अच्छे प्रदर्शन का अनुमान है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 11:24 AM
Reliance Industries Q2 preview: आज आएंगे RIL के नतीजे, रिटेल, जियो और O2C की मजबूती से कमाई में बढ़त की उम्मीद
Reliance Industries Q2 preview: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मुनाफा जुलाई-सितंबर तिमाही में एक साल पहले की तुलना में 11 फीसदी बढ़कर लगभग 18,450 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है

Reliance Industries Q2 preview : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को सितंबर तिमाही (वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही) में बेहतर रिफाइनिंग मार्जिन और रिलायंस रिटेल और जियो में लगातार हो रही ग्रोथ के कारण मजबूत अर्निंग ग्रोथ हासिल करने की उम्मीद है। नौ अनालिस्टों के अनुमानों के मीडियन के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मुनाफा जुलाई-सितंबर तिमाही में एक साल पहले की तुलना में 11 फीसदी बढ़कर लगभग 18,450 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है।

दूसरी तिमाही में आरआईएल का कंसोलीडेटेड एबिटडा 14 फीसदी बढ़कर 44,400 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान है। कंपनी के ऑयल टू केमिकल, रिटोल और डिजिटल कारोबार में अच्छी ग्रोथ से एबिटडा को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

आरआईएल की O2C आय में मजबूती की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें