Harcharan Singh Bhullar: पंजाब के IPS अधिकारी हरचरण सिंह भुल्लर एक बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। उन्हें केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया है। यह मामला कथित तौर पर 8 लाख रुपये की मांग से शुरू हुआ था। लेकिन बाद में उनके पास से 5 करोड़ रुपये कैश, लग्जरी गाड़ियां, सोने के आभूषण और महंगी घड़ियों सहित भारी मात्रा में अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ। भुल्लर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी हैं। आरोपी IPS अधिकारी वर्तमान में पंजाब में रोपड़ रेंज में उप महानिरीक्षक (DIG) के पद पर तैनात हैं।