Defence Stocks: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने यूक्रेन की अपनी खोई हुई जमीन को वापस हासिल करने की सपोर्ट किया तो यूरोप के साथ-साथ भारत में भी डिफेंस स्टॉक्स रॉकेट बन गए। ट्रंप के सपोर्ट पर यूरोपीय मार्केट में डिफेंस कंपनियों के शेयर उछल पड़े और इसके बाद जब भारतीय स्टॉक मार्केट खुला तो यहां भी डिफेंस कंपनियों के शेयर 3% तक उछल गए। इसके चलते डिफेंस कंपनियों के निफ्टी इंडेक्स निफ्टी डिफेंस (Nifty Defence) की तीन दिनों की गिरावट खत्म हो गई और आज यह 1.6% उछल गया। इससे पहले लगातार तीन कारोबारी दिनों में यह 2.86% कमजोर हुआ था। निफ्टी डिफेंस के 18 में से 13 स्टॉक्स आज ग्रीन जोन में हैं।