जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण डिफेंस शेयरों में तेजी है। 28 अप्रैल को बीएसई पर इन शेयरों की कीमतों में दिन में 12 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। वहीं निफ्टी डिफेंस इंडेक्स में 4.5 प्रतिशत तक का उछाल दिखा। यह 15 अप्रैल 2025 के बाद से इसका सबसे मजबूत इंट्राडे गेन है।
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी के शेयर में दिन में सबसे ज्यादा 12.6 प्रतिशत तक की तेजी आई। बीएसई पर शेयर की कीमत 1177.70 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 9 प्रतिशत बढ़त के साथ 1142.45 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने पिछले सप्ताह के आखिर में शेयर बाजारों को बताया था कि उसका बोर्ड 30 अप्रैल को मीटिंग करने वाला है। इस मीटिंग में तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के नतीजों के साथ स्टॉक स्प्लिट के प्रपोजल पर भी चर्चा होगी।
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स 10 प्रतिशत उछला
पारस डिफेंस के बाद सबसे ज्यादा तेजी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के शेयर में दिखी, जो BSE पर लगभग 10 प्रतिशत तक चढ़ गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 8 प्रतिशत बढ़त के साथ 1749.40 रुपये पर बंद हुआ। इसी तरह डेटा पैटर्न्स इंडिया का शेयर दिन में 9 प्रतिशत तक उछला।कारोबार बंद होने पर 7 प्रतिशत बढ़त के साथ 2234.05 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार बंद होने पर कोचीन शिपयार्ड के शेयर में 6 प्रतिशत, भारत डायनैमिक्स लिमिटेड के शेयर में 5 प्रतिशत, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर में 5.5 प्रतिशत, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर में 5 प्रतिशत और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर में 2.6 प्रतिशत तक की तेजी दिखी।
इस बीच ऐसी भी खबर हैं, जिनमें कहा गया है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी है। यह ब्रीफिंग करीब 40 मिनट तक चली। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। भारतीय सरकार जवाबी कार्रवाई के बारे में विचार कर रही है। भारत ने घटना के लिए सीमा पार संबंधों का हवाला देते हुए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की कसम खाई है।