Defence Stocks: डिफेंस कंपनियों के शेयरों में मंगलवार 1 जुलाई को लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के शेयर तो अपने नए 52-वीक हाई पर पहुंच गए। निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स कारोबार के दौरान 1 फीसदी से अधिक उछल गया। पिछले 4 दिनों में यह इंडेक्स अब तक 3 फीसदी चढ़ चुका है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में हालिया तेजी 528 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिलने के बाद आई है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसे 20 जून को किए गए आखिरी खुलासे के बाद 528 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने बताया कि उसे यह ऑर्डर रडार, कम्युनिकेशंस सिस्टम्स, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM), जैमर्स, शेल्टर्स, कंट्रोल सेंटर्स, स्पेयर्स और एसोसिएट्स सर्विसेज के लिए मिले हैं।
दूसरे डिफेंस शेयरों की बात करें तो, भारत डायनेमिक्स और DCX सिस्टम्स के शेयरों में 2 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। वहीं हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज, मझगांव डाक शिपबिल्डर्स और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के शेयरों में 1.5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।
डिफेंस शेयरों में क्यों आ रही तेजी?
नाटो के सदस्य देशों ने बीते 25 जून को अपने डिफेंस बजट को बढ़ाने पर सहमति जताई। इन देशों ने वित्त वर्ष 2035 तक अपने डिफेंस बजट को बढ़ाकर जीडीपी के 5 फीसदी तक ले जाने का लक्ष्य रखा है, जो अभी महज 2 फीसदी है। नाटो देशों के इस बयान के बाद भी डिफेंस शेयरों में तेजी शुरू हुई है।
माना जा रहा है कि नाटो देशों के इस कदम से भारतीय डिफेंस कंपनियों को अधिक एक्सपोर्ट ऑर्डर मिल सकते हैं। साथ ही इनके लिए ज्वाइंट वेंचर के भी मौके खुल सकते हैं।
इसके अलावा, भारत भी ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपनी सर्विलांस क्षमताओं को मजबूत करने की योजना के साथ आगे बढ़ रहा है। इसके तहत सिर्फ सशस्त्र बलों के लिए 52 सैटेलाइट को लॉन्च करने और एक व्यापक सैन्य अंतरिक्ष सिद्धांत तैयार करने का प्रस्ताव रखा है।
इस बीच, डिफेंस रिसर्च और डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने अग्नि-5 मिसाइल सिस्टम के नए वर्जन पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। यह मिसाइल भारी पारंपरिक बंकर-बस्टिंग वारहेड्स को ले जाने में सक्षम है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।