Credit Cards

Defence Stocks: बीजेपी-कांग्रेस की कड़ी टक्कर ने बदला माहौल, 9% तक टूट गए डिफेंस स्टॉक्स

Defence Stocks: सातों चरणों के लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद आज मतों की गिनती हो रही है। एग्जिट पोल में जिस तरह से बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को तगड़ा बहुमत मिलता दिख रहा था, आज वैसी स्थिति नहीं दिख रही है। बीजेपी के एनडीए और कांग्रेस के I.N.D.I.A. के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है। इसके चलते डिफेंस स्टॉक्स 9% तक टूट गए

अपडेटेड Jun 04, 2024 पर 11:19 AM
Story continues below Advertisement
Defence Stocks: एक कारोबारी दिन पहले एग्जिट पोल में एनडीए को तगड़ा बहुमत मिलने के रुझानों पर एक दिन पहले डिफेंस शेयरों में शानदार तेजी दिखी थी। अब आज बीजेपी और कांग्रेस के गठबंधन में कड़ी टक्कर की चलते निवेशक ताबड़तोड़ मुनाफा निकाल रहे हैं।

Defence Stocks: सातों चरणों के लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद आज मतों की गिनती हो रही है। एग्जिट पोल में जिस तरह से बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को तगड़ा बहुमत मिलता दिख रहा था, आज वैसी स्थिति नहीं दिख रही है। बीजेपी के एनडीए और कांग्रेस के I.N.D.I.A. के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है। इसका झटका शेयर मार्केट पर भी दिख रहा है और डिफेंस स्टॉक्स की बात करें ये 9 फीसदी तक टूट गए। एक कारोबारी दिन पहले एग्जिट पोल में एनडीए को तगड़ा बहुमत मिलने के रुझानों पर एक दिन पहले डिफेंस शेयरों में शानदार तेजी दिखी थी। अब आज बीजेपी और कांग्रेस के गठबंधन में कड़ी टक्कर की चलते निवेशक ताबड़तोड़ मुनाफा निकाल रहे हैं।

एक्सपर्ट्स ने पहले ही जताया था अंदेशा

आत्मनिर्भर भारत थीम के तहत मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हथियारों के देश में ही निर्माण के लक्ष्य पर डिफेंस शेयरों में जमकर रैली दिख रही थी। अधिकतर डिफेंस स्टॉक्स जैसे कि भारत डायनेमिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और कोचीन शिपयार्ड ने निवेशकों की पूंजी कई गुना बढ़ा दी थी। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स ने पहले ही अनुमान जाहिर किया था कि निवेशक अब तेजी से मुनाफावसूली कर सकते हैं। सबसे अधिक एचएएल टूटा है और यह 10 फीसदी तक टूट गया। भारत डायनेमिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और कोचीन शिपयार्ड भी 6-6 फीसदी से अधिक फिसल गए। इसमें से एचएएल, भारत डायनेमिक्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स एग्जिट पोल के बाद करीब 10 फीसदी तक उछल गए


ब्रोकरेज का क्या है रुझान

एक्सिस सिक्योरिटीज का अनुमान है कि अगर बीजेपी फिर से सत्ता में आती है तो डिफेंस सेक्टर को फायदा मिलेगा। इसकी वजह ये है कि सरकारी नीतियां जारी रह सकती हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में पब्लिक इंफ्रा जैसे कि सड़कों, वाटर, मेट्रो, रेलवेज, डिफेंस, डिजिटल इंफ्रा और ग्रीन टेक पर फोकस बना रह सकता है।

Political Connection of Listed Companies: इन लिस्टेड कंपनियों का बीजेपी-टीडीपी से है कनेक्शन, आपके पोर्टफोलियो में है कोई?

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।