60% तक बढ़ सकते हैं ये 4 डिफेंस और इंजीनियरिंग शेयर, जेफरीज ने दी "Buy" की सलाह

Defence Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने गुरुवार 5 जून को जारी एक रिपोर्ट में डिफेंस और इंजीनियरिंग सेक्टर की चार कंपनियों पर दांव लगाने की सलाह दी है। इनमें हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), सिमेंस लिमिटेड (Siemens), लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और KEI इंडस्ट्रीज लिमिटेड शामिल है। जेफरीज के मुताबिक, इन कंपनियों के लिए ऑर्डर फ्लो में 89% की सालाना बढ़ोतरी देखने को मिली है

अपडेटेड Jun 05, 2025 पर 11:10 AM
Story continues below Advertisement
Stocks to Buy: जेफरीज ने अपने बुल केस सीनारियो में सबसे अधिक उछाल की संभावना KEI इंडस्ट्रीज के लिए जताई है

Defence Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने गुरुवार 5 जून को जारी एक रिपोर्ट में डिफेंस और इंजीनियरिंग सेक्टर की चार कंपनियों पर दांव लगाने की सलाह दी है। इनमें हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), सिमेंस लिमिटेड (Siemens), लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और KEI इंडस्ट्रीज लिमिटेड शामिल है। जेफरीज के मुताबिक, इन कंपनियों के लिए ऑर्डर फ्लो में 89% की सालाना बढ़ोतरी देखने को मिली है और वित्त वर्ष 2025 में इनके ऑपरेटिंग लेवरेज से भी मजबूती जारी रहने की उम्मीद है। पावर और डिफेंस सेक्टर में भी कंपनी ने ऊंची ग्रोथ की संभावना जताई है।

1. हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स (HAL)

जेफरीज ने बुल केस में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों को 7,500 रुपये तक का अनुमान लगाया है। इसका मतलब है कि मौजूदा स्तरों से 50% तक की बढ़त। वहीं बेस केस में उसने इसके लिए 6,475 रुपये का टारगेट रखा है, जो मौजूदा स्तर से 30 फीसदी की बढ़त की संभावना दिखाता है।

अपने बेस केस के लिए, जेफरीज को 1.7 लाख करोड़ रुपये तक के ऑर्डर पाइपलाइन की उम्मीद है, जो मीडियम टर्म के रेवेन्यू ग्रोथ के लिए पर्याप्त है। वहीं बुल केस में उसने डिफेंस ऑर्डर के तेजी से बढ़ने और निकट अवधि में ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई है। ‘Make in India’ पहल और डिफेंस ऑर्डर प्रक्रिया में तेजी इसके बुल केस को मजबूत करती है।


2. सीमेंस लिमिटेड (Siemens)

जेफरीज को उम्मीद है कि सीमेंस के शेयर अपने बुल केस में 4,500 के स्तर तक जा सकते हैं, जो मौजूदा स्तरों से 36% ऊपर है। इसका बेस केस का टारगेट 3,700 रुपये है, जो मौजूदा स्तरों से केवल 12% तेजी की संभावना दिखाता है।

ब्रोकरेज को उम्मीद है कि भारत को एक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने में सीमेंस अहम भूमिका निभा सकती है। साथ ही इसके पैरेंट कंपनी के एक्सपोर्ट्स में तेजी औरमार्जिन का पिछले उच्चतम स्तर को पार करना,

ब्रोकरेज ने कहा कि इसकी पैरेंट कंपनी के एक्सपोर्ट्स में तेज गति से बढ़ोतरी, मार्जिन का पिछले उच्चतम स्तर को पार करना, एसेट क्वालिटी में सुधार और भारत को एक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने जैसे कदम से यह बुल केस के टारगेट को छू सकता है। वहीं बेस केस में जेफरीज को वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2027 के बीच EPS में 18% CAGR ग्रोथ की उम्मीद जताई गई है।

3. लार्सन एंड टुब्रो (L&T)

L&T के शेयरों में पिछले एक महीने में 9% की तेजी आई है और जेफरीज को अपने बेस केस में इसमें 9% की और तेजी की उम्मीद है। ब्रोकरेज को बेस केस में L&T के रेवेन्यू में 18% की सालाना रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद है। वहीं हाइड्रोकार्बन और हैवी इंजीनियरिंग डिविजन में बेहतर मार्जिन का भी अनुमान है। ब्रोकरेज ने बेस केस के लिए इसका टारगेट 3,965 रुपये रखा है।

वहीं बुल केस में उसने इस शेयर के 4310 रुपये तक जाने की उम्मीद जताई है। जेफरीज को भरोसा है कि मौजूदा निवेश साइकल में तेजी आने से कंपनी के ऑर्डर फ्लो और वैल्यूएशन में उछाल आ सकता है। इसके चलते इसके वैल्यूशन में भी बढ़ोतरी हो सकती है।

4. केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries)

जेफरीज ने अपने बुल सीनारियो में सबसे अधिक उछाल की संभावना KEI इंडस्ट्रीज के लिए जताई है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए बुल केस का टारगेट 5,625 रुपये रखा है, जिसका मतलब है कि मौजूदा स्तरों से 59% की संभावित तेजी। अपने बुल केस के लिए, जेफरीज को उम्मीद है कि KEI इंडस्ट्रीज की अर्निंग्स में वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2027 तक 31% की सालाना ग्रोथ देखने को मिली और इसी अवधि के दौरान इसके मार्जिन में भी सुधार होगा।

वहीं जेफरीज ने बेस केस में KEI इंडस्ट्रीज का टारगेट प्राइस 4000 रुपये रखा है, जो मौजूदा स्तरों से केवल 13% तेजी की संभावना दिखाता है। इस केस में ब्रोकरेज को कंपनी की अर्निंग्स में वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2027 तक 25% की सालाना ग्रोथ का अनुमान है।

यह भी पढ़ें- भारतीय बैंकों में बढ़ सकती है विदेशी हिस्सेदारी, RBI 15% की लिमिट को बढ़ाने पर कर रहा है चर्चा - सूत्र

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।