Credit Cards

डिफेंस शेयर हैं ऑल टाइम फेवरेट, पावर और कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में भी होगी कमाई - मिरे असेट के मनीष जैन

मनीष ने कहा कि थोड़ा सा डिप मिलने पर डिफेंस शेयरों में निवेश किया जा सकता है। नतीजों के बाद स्थिति साफ होने पर फार्मा और ऑटो शेयरों पर स्थितियों के मुताबिक कॉल ली जा सकती है। लेकिन डिफेंस मनीष जैन के मुताबिक ऑल टाइम फेवरिट है

अपडेटेड Jan 17, 2025 पर 3:41 PM
Story continues below Advertisement
मनीष ने कहा कि 2025 में पैसे कमाने और बचाने के लिए हमें मल्टी असेट अप्रोच रखना होगा। गोल्ड को हमारे पोर्टफोलियो का हिस्सा होना चाहिए

बाजार पर बात करते हुए मिरे असेट कैपिटल मार्केट के इंस्टीट्यूशनल बिजनेस डिवीजन के डायरेक्टर मनीष जैन ने कहा कि अब तक तीसरी तिमाही के नतीजे मिलेजुले रहे हैं। फार्मा में मजबूती दिख रही है। अभी नतीजों के बारे में पक्के कौर पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी। जनवरी के तीसरे हफ्ते के बाद से नतीजों की तस्वीर साफ होगी। हालांकि नतीजों की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही है। बाजार को आगे नतीजों के फ्रंट पर निराशा मिल सकती है।

उन्होंने कहा कि डिफेंस स्पेस अभी भी पसंद है। बैंकों पर अभी साफ नजरिया बनाना मुश्किल है। 2025 के लिए पावर और डिफेंस पर फोकस रखना चाहिए। 2025 के लिए IT पर भी पॉजिटिव नजरिया है। उन्होंने ने कहा कि वर्तमान स्थिति में पोर्टफोलियों निवेशकों को अपना सोचने का तरीका बदलना होगा। उनको यह मान कर चलना चाहिए भी कैश भी पोर्टफोलियो का एक हिस्सा हो सकता है। अगर हम 15-20 फीसदी कैश रखें और उसे पोर्टफोलियो का हिस्सा मानकर चलें तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

मनीष ने आगे कहा कि थोड़ा सा डिप मिलने पर डिफेंस शेयरों में निवेश किया जा सकता है। नतीजों के बाद स्थिति साफ होने पर फार्मा और ऑटो शेयरों पर स्थितियों के मुताबिक कॉल ली जा सकती है। लेकिन डिफेंस मनीष जैन के मुताबिक ऑल टाइम फेवरिट है।


बैंकिंग स्पेस पर बात करते हुए मनीष ने कहा कि हालांकि हम दरों में कटौती की ओर बढ़ रहे हैं। लेकिन बैंकों में अभी भी एक साफ नजरिया नहीं बनाया जा सकता है। फिलहाल अभी हमें बैंक शेयरों से दूर रहना चाहिए। इस समय कैपिट मार्केट से जुड़े दूसरे शेयरों जैसे एएमसी, स्टॉक मार्केट और डिपॉजिटरी जैसे शेयरों पर फोकस करना चाहिए। मनीष को 2025 के लिए पावर शेयर भी अच्छे लग रहे हैं।

बीयर पीने वालों के लिए अच्छी खबर, यूनाइटेड ब्रुवरीज ने लॉन्च की दो नई फ्लेवर्ड बीयर

मनीष ने कहा कि 2025 में पैसे कमाने और बचाने के लिए हमें मल्टी असेट अप्रोच रखना होगा। गोल्ड को हमारे पोर्टफोलियो का हिस्सा होना चाहिए। बाजार में वौलैटिलिटी की स्थिति में गोल्ड हमें एक स्थिर रिटर्न दे सकता है। बाजार के उतार-चढ़ाव और अनिश्चितता भरे माहौल में शॉर्ट टर्म के लिए गोल्ड काफी अच्छा लग रहा है। लॉ़न्ग टर्म रिटर्न के आधार पर भी देखें तो लंबी अवधि में गोल्ड और इक्विटी मार्केट के रिटर्न में 1-2 फीसदी की ही अंतर रहा है। हमें अपने पोर्टफोलियो में स्टेबिलिटी बनाए रखने को लिए कुछ हिस्सा गोल्ड के लिए जरूर रखना चाहिए।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।