Defense stocks : डिफेंस और रेलवे शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। करीब तीन फीसदी की उछाल के साथ BEL निफ्टी का टॉप गेनर बना है। साथ ही BDL, HAL और GRSE में 3 से 9 फीसदी का उछाल आया है। एनएसई पर चार सत्रों की गिरावट के बाद GRSE के शेयर में आज 9.61 फीसदी की तेजी आई और यह 1,331.05 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। HAL के शेयर में 4.49 फीसदी की तेजी आई और यह 3,330 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और कोचीन शिपयार्ड में क्रमश: 5.52 फीसदी और 7.4 फीसदी की तेजी आई, जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज में इंट्राडे ट्रेड में 3 फसीदी तक की तेजी आई।