Delhivery March Quarter Results: जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर डेल्हीवरी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 72.55 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 68.46 करोड़ रुपये के घाटे में थी। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि मार्च 2025 तिमाही में उसकी कुल कंसोलिडेटेड इनकम एक साल पहले से लगभग 5 प्रतिशत बढ़कर 2303.48 करोड़ रुपये रही। मार्च 2024 तिमाही में यह 2194.88 करोड़ रुपये थी।