Delhivery Share Price: लॉजिस्टिक्स सर्विसेज कंपनी डेल्हीवरी (Delhivery) के शेयरों में आज काफी उतार-चढ़ाव दिख रहा है। इसके शेयर आज के कारोबार की शुरुआत में करीब दो फीसदी फिसलकर 337.55 रुपये के भाव पर आ गए थे। यह गिरावट 2.8 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील के जरिए बिक्री के चलते आई। यह कंपनी में करीब 3.8 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। खरीदार और बेचने वाले के बारे में अभी तक खुलासा नहीं हो सका है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि सॉफ्टबैंक ने अपनी हिस्सेदारी कम की है क्योंकि उसकी ऐसी योजना थी। शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद हालांकि मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में यह संभल गया और निचले स्तर से तीन फीसदी से अधिक रिकवर होकर 348.50 रुपये के भाव पर फिलहाल ट्रेड हो रहा है।
Delivery में हिस्सेदारी बेचने की Softbank की थी योजना
हाल ही में इसका खुलासा हुआ था कि सॉफ्टबैंक डेल्हीवरी में अपनी 600 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी मार्केट प्राइस से कम भाव यानी डिस्काउंट पर बेचने की योजना बना रही है। दिसंबर 2022 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक सॉफ्टबैंक की डेल्हीवरी में 18.42 फीसदी हिस्सेदारी है। इससे पहले 23 फरवरी को अमेरिकी इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट की वेंचर कैपिटल फंड Internet Fund III Pte Ltd ने भी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम की थी। हिस्सेदारी की बिक्री के बाद डेल्हीवरी में टाइगर ग्लोबल की 2.98 फीसदी और सॉफ्टबैंक में 14.62 फीसदी हिस्सेदारी रह जाएगी।
28% घाटे में हैं आईपीओ निवेशक
डेल्हीवरी के शेयरों की पिछले साल 24 मई 2022 को घरेलू मार्केट में एंट्री हुई थी। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 487 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और बीएसई पर मौजूदा भाव 348.50 रुपये के हिसाब से आईपीओ निवेशक फिलहाल 28 फीसदी घाटे में चल रहे हैं। डेल्हीवरी के शेयर पिछले साल 21 जुलाई 2022 को 708.45 रुपये के रिकॉर्ड भाव पर थे। हालांकि शेयरों की तेजी थमी और महज छह महीने में 59 फीसदी टूटकर 291 रुपये के भाव पर आ गया जो इसका निचला स्तर है। इस लेवल से अब तक यह 20 फीसदी तो रिकवर हो चुका है लेकिन अभी भी रिकॉर्ड हाई से इसके शेयर 50 फीसदी नीचे हैं।