Get App

Delhivery Share Price: इस भाव पर ₹461 करोड़ की ब्लॉक डील, डेल्हीवरी धड़ाम

Delhivery Share Price: डेल्हीवरी के शेयरों की बड़ी ब्लॉक डील ने इसके शेयरों को तोड़ दिया। आज इसके ₹461 करोड़ के शेयरों का लेन-देन हुआ। डेल्हीवरी के शेयरों की यह ब्लॉक डील ऐसे समय में आई है, जब कुछ दिनों पहले कंपनी ने अधिग्रहण के एक प्रस्ताव को सीसीआई की मंजूरी मिलने का खुलासा किया था। जानिए ब्लॉक डील किस भाव पर हुई है और सीसीआई से कैसी मंजूरी मिली है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 4:07 PM
Delhivery Share Price: इस भाव पर ₹461 करोड़ की ब्लॉक डील, डेल्हीवरी धड़ाम
Delhivery Share Price: लॉजिस्टिक्स सर्विसेज मुहैया कराने वाली डेल्हीवरी के करीब 1.19 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील ने इसके शेयरों का आज तोड़ दिया।

Delhivery Share Price: लॉजिस्टिक्स सर्विसेज मुहैया कराने वाली डेल्हीवरी के करीब 1.19 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील ने इसके शेयरों का आज तोड़ दिया। अभी कुछ ही दिन पहले 17 जून को कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया था कि सीसीआई ने अधिग्रहण के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है। अब आज ₹1.19 करोड़ शेयरों की ₹388 के भाव पर ₹461 करोड़ में ब्लॉक डील ने इसके शेयरों को डेढ़ फीसदी के करीब तोड़ दिया। आज बीएसई पर यह 0.82% की गिरावट के साथ ₹384.95 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.84% फिसलकर ₹381.00 तक आ गया था। ब्लॉक डील की बात करें तो अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि इसके तहत किसने शेयरों को बेचा है और किसने खरीदा है।

Delhivery को अधिग्रहण के किस प्रस्ताव पर मिली है मंजूरी?

डेल्हीवरी ने 17 जून को ऐलान किया था कि सीसीआई ने प्रतिद्वंद्वी कंपनी ईकॉम एक्सप्र्से में 99.4% हिस्सेदारी ₹1,407 करोड़ में खरीदने की मंजूरी दे दी है। इससे पहले डेल्हीवरी ने कहा था कि अधिग्रहण से एसेट यूटिलाइजेशन बढ़ेगा और प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ेगी। कंपनी को उम्मीद है कि ईकॉम एक्सप्रेस के अधिग्रहण में स्पॉटऑन लॉजिस्टिक्स के वर्ष 2021 में अधिग्रहण की तुलना में कम चुनौतियां आएंगी।

कैसी है शेयरों की स्थिति?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें