Delhivery Share Price: लॉजिस्टिक्स सर्विसेज मुहैया कराने वाली डेल्हीवरी के करीब 1.19 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील ने इसके शेयरों का आज तोड़ दिया। अभी कुछ ही दिन पहले 17 जून को कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया था कि सीसीआई ने अधिग्रहण के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है। अब आज ₹1.19 करोड़ शेयरों की ₹388 के भाव पर ₹461 करोड़ में ब्लॉक डील ने इसके शेयरों को डेढ़ फीसदी के करीब तोड़ दिया। आज बीएसई पर यह 0.82% की गिरावट के साथ ₹384.95 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.84% फिसलकर ₹381.00 तक आ गया था। ब्लॉक डील की बात करें तो अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि इसके तहत किसने शेयरों को बेचा है और किसने खरीदा है।