Stock Market News: एसबीआई म्युचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी (Star Health and Allied Insurance Company) में ब्लॉक डील्स के जरिए हिस्सेदारी खरीदी तो इसके शेयर रॉकेट बन गए। मार्केट खुलते ही यह करीब ढाई फीसदी उछल गया। एसबीआई म्युचुअल फंड ने इंश्योरेंस कंपनी के 1.6 करोड़ शेयर प्रति शेयर ₹420 के भाव पर ₹672 करोड़ में खरीदे हैं। मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से एसबीआई म्युचुअल फंड की कोई हिस्सेदारी स्टार हेल्थ में नहीं थी और अब बुधवार को ब्लॉक डील में कंपनी ने 2.72% हिस्सेदारी खरीदी है।
इस खरीदारी पर स्टार हेल्थ के शेयर इंट्रा-डे में BSE पर 2.49% उछलकर ₹441.00 पर पहुंच गया। हल्की मुनाफावसूली के चलते फिलहाल यह 1.79% की बढ़त के साथ ₹438.00 पर है। हालांकि ध्यान दें कि शेयरहोल्डिंग पैटर्न में नाम नहीं दिखने का मतलब ये भी है कि 1% से भी कम होल्डिंग हो क्योंकि 1% से अधिक होल्डिंग ही का खुलासा करना अनिवार्य है।
Star Health में Mutual Funds की कितनी हिस्सेदारी?
एसबीआई म्युचुअल फंड ने 2.72% हिस्सेदारी खरीदी है। इससे पहले मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से देश के म्युचुअल फंड्स की स्टार हेल्थ में 9.45% हिस्सेदारी है। इसमें 3.97% हिस्सेदारी एचडीएफसी ट्रस्टी (HDFC Trustee) और 4.8% हिस्सेदारी ICICI प्रूडेंशियल फार्मा हेल्थकेयर की है। इसके अलावा ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस की भी स्टार हेल्थ में 4.7% हिस्सेदारी है। स्टार हेल्थ के अहम पब्लिक शेयरहोल्डर्स की बात करें तो इसमें मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) और गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल की भी हिस्सेदारी है। इसमें झुनझुनवाला परिवार की प्रमोटर के रूप में हिस्सेदारी है। रेखा झुनझुनवाला की 3.04% हिस्सेदारी है और 14.1% हिस्सेदारी राकेश झुनझुनवाला की भी थी जो उनकी मौत के बाद उनके परिवार के पास है।
शेयरों की क्या है स्थिति?
स्टार हेल्थ के शेयर आईपीओ निवेशकों को ₹900 के भाव पर जारी हुए थे और इसकी घरेलू मार्केट में 10 दिसंबर 2021 को एंट्री हुई थी। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 9 सितंबर 2024 को यह ₹647.65 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से सात महीने में यह 49.04% टूटकर ₹330.05 पर आ गया था जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। बुधवार 26 जून को बीएसई पर यह 0.53% की बढ़त के साथ ₹430.30 पर बंद हुआ था।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।