Delhivery Shares: डेल्हीवेरी लिमिटेड के शेयरों की कीमत गुरुवार को कारोबार के दौरान BSE पर 617 रुपये के स्तर पर पहुंच गई, जो लिस्टिंग के बाद से इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। डेल्हीवेरी के शेयर 24 मई 2022 को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुए थे। पिछले एक हफ्ते में इसके शेयरों में 13 फीसदी से अधिक की उछाल आई है।
गुरुग्राम मुख्यालय वाली Delhivery ने लिस्टिंग के बाद सोमवार को अपनी पहली तिमाही नतीजों का ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका घाटा 119.8 करोड़ रहा है। हालांकि इस दौरान कंपनी की आमदनी दोगुने से अधिक बढ़कर 2,071 करोड़ रुपये रही, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,031 करोड़ रुपये था।
Delhivery का मार्च तिमाही में EBITDA (अर्निंग्स बिफोर इंटरेस्ट, टैक्सेज, डेप्रिसिएशन और एमॉर्टाइजेशन) 72 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने कहा कि उसे अगले 6 से 6 तिमाही में अपने कैश फ्लो के पॉजिटिव होने की उम्मीद है।
24 मई को लिस्ट हुई थी डेल्हीवेरी
Delhivery का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 487 रुपये प्रति शेयर पर लॉन्च किया गया था। लिस्टिंग के पहले ही दिन डेल्हीवेरी के शेयर करीब 10 फीसदी की उछाल के साथ 537 रुपये पर बंद हुए थे। आज यानी गुरुवार 2 जून को यह 617 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। इस तरह देखें तो डेल्हीवेरी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 25 फीसदी ऊपर के भाव पर कारोबार कर रहे हैं।
2011 में शुरू हुई थी कंपनी
Delhivery रेवेन्यू के लिहाज से देश की सबसे इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी है। जून 2011 में शुरू हुई डेल्हीवरी के 21,000 से अधिक ग्राहक हैं, जिनमें डायरेक्ट-टू-होम कंपनियां और ई-कॉमर्स फर्म शामिल हैं। गुरुग्राम स्थित ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप का पुरे भारत नेटवर्क है और वर्तमान में कंपनी देश के कुल 19,300 पोस्टल इंडेक्स नंबर (पिन) कोड में से 88 फीसदी यानी 17,045 पिन कोड पर सेवाएं दे रही है।
Delhivery के शेयर गुरुवार दोपहर ढाई बजे के करीब खबर लिखे जाने के समय, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर करीब 10.69 फीसदी की उछाल के साथ 593.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।