3 बड़ी वजह, HCL और MPhasis समेत निफ्टी आईटी के सभी दस के दस शेयर लाल

IT Stocks Falls: वैश्विक मार्केट में मचे हाहाकार के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में भी आज मुनाफावसूली की तपिश दिखी। इन सबके बीच लगातार तीन कारोबारी दिनों तक ऊपर चढ़ने के बाद आईटी शेयरों में आज बिकवाली आई और इसके 10 के 10 स्टॉक्स रेड जोन में आ गए। जानिए इनके शेयरों में बिकवाली की तीन अहम वजहें क्या हैं?

अपडेटेड Dec 16, 2025 पर 1:18 PM
Story continues below Advertisement
Why IT Stocks Fall: आईटी शेयरों में बिकवाली की सबसे बड़ी वजह मुनाफावसूली है। लगातार तीन दिनों में 2% तक उछाल के बाद मुनाफावसूली की आंधी आई।

IT Stocks Falls: लगाचार तीन कारोबारी दिनों की तेजी के बाद आईटी शेयरों में आज गिरावट का दबाव दिखा। तीन कारोबारी दिनों में करीब 2% की तेजी के बाद आज दिग्गज आईटी कंपनियों के निफ्टी आईटी (Nifty IT) में आज करीब 1% की गिरावट आई। निफ्टी आईटी के सभी दस के दस शेयर लाल हैं। सबसे बुरा हाल तो एचसीएलटेक (HCLTech) का रहा जिसमें करीब 2% की गिरावट आई। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) से लेकर एमफेसिस (Mphasis) तक लगभग हर बड़ी कंपनी के शेयरों की हालत खराब है।

Why IT Stocks Fall: तीन वजहों से आया आईटी शेयरों पर दबाव

आईटी शेयरों में बिकवाली की सबसे बड़ी वजह मुनाफावसूली है। लगातार तीन दिनों में 2% तक उछाल के बाद मुनाफावसूली की आंधी आई। दूसरी अहम वजह ये है कि ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स नवंबर महीने के अमेरिकी रोजगार के आंकड़े जारी करने वाला है, जिसके चलते निवेशक सतर्क रुझान अपना रहे हैं। चूंकि भारत की दिग्गज आईटी कंपनियों के रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा अमेरिकी मार्केट से आता है तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था से आंकड़े इसके लिए काफी अहम है।


इसके अलावा आईटी शेयरों की बिकवाली के पीछे तीसरी अहम वजह आईटी सेक्टर पर ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट रही। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी ने मांग में रिकवरी के सुस्त होने के चलते देशी-विदेशी आईटी सर्विसेज कंपनियों के चलते पर एक बार फिर से सतर्क रुझान अपनाया है। घरेलू कंपनियों में ब्रोकरेज फर्म को लॉर्ज आईटी कंपनियों में इंफोसिस और एचसीएलटेक पसंद है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि डिमांड का माहौल स्थिर बना हुआ है लेकिन वापसी के स्प्ष्ट संकेत अभी तक नहीं मिले हैं। सिटी का कहना है कि बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस को छोड़ अधिकतर सेगमेंट में डिस्क्रेशनरी स्पेंडिंग अभी भी सुस्त बना हुआ है।

स्टॉकवाइज क्या है स्थिति?

निफ्टी आईटी के 10 के 10 शेयर रेड जोन में हैं। अभी की बात करें तो एचसीएलटेक (HCL Tech) के शेयरों में 2% से अधिक गिरावट है। वहीं एमफेसिस (MPhasis) और ओएफएसएस (OFSS) में करीब डेढ़ फीसदी की तो टीसीएस (TCS), एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindTree), पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems), इंफोसिस (Infosys), कोफोर्ज (Coforge), विप्रो (Wipro) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में भी करीब 1-1% की गिरावट आई।

Axis Bank ने बदला अपना अनुमान, सदमे में शेयर धड़ाम, ब्रोकरेज का ये है रुझान

Meesho फिर चला Nifty से उल्टी चाल

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।