Credit Cards

'बिरयानी बाय किलो' की पेरेंट कंपनी में 80.72% हिस्सेदारी खरीदेगी Devyani International, शेयर में 2% की तेजी

Devyani International Ltd का मार्केट कैप 21600 करोड़ रुपये है। सौदे पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी समेत कई अन्य रेगुलेटरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है। शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के लिए कंपनी की असाधारण आम बैठक 17 मई को होगी

अपडेटेड Apr 24, 2025 पर 3:22 PM
Story continues below Advertisement
देवयानी इंटरनेशनल के शेयर में 24 अप्रैल को BSE पर 2 प्रतिशत की तेजी है।

KFC, पिज्जा हट और कोस्टा कॉफी जैसी क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड ने स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड में 80.72 प्रतिशत तक हिस्सेदारी की खरीद को मंजूरी दी है। यह फैसला गुरुवार, 24 अप्रैल की बोर्ड मीटिंग में लिया गया। इस ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू 419.31 करोड़ रुपये होगी। स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी 'बिरयानी बाय किलो', 'गोइला बटर चिकन' और 'द भोजन' ब्रांड्स को ऑपरेट करती है। लेन-देन के बाद यह, देवयानी इंटरनेशनल की सहायक कंपनी बन जाएगी।

देवयानी इंटरनेशनल ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि सौदे के तहत 80.72% हिस्सेदारी की खरीद स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी और इसकी सहायक कंपनियों में की जाएगी। यह सौदा फुली डायल्यूटेड बेसिस पर होगा। स्काई गेट 100 से ज्यादा आउटलेट्स की चेन के जरिए ऑपरेट करती है। इनमें 40 से ज्यादा शहरों में डाइन इन रेस्टोरेंट शामिल हैं।

प्रिफरेंशियल बेसिस पर शेयर अलॉटमेंट


शेयर बाजारों को बताया गया है कि स्काई गेट और इसके प्रमोटर्स/फाउंडर्स, शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट किया गया है। देवयानी इंटरनेशनल 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 2,37,19,187 इक्विटी शेयरों को सेलर्स को 176.78 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर प्रिफरेंशियल बेसिस पर जारी करके आंशिक भुगतान करेगी। बाकी का पेमेंट कैश में किया जाएगा।

सौदे पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी समेत कई अन्य रेगुलेटरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है। कंपनी ने कहा कि इक्विटी शेयरों के प्रिफरेंशियल इश्यू के लिए विशेष प्रस्ताव के माध्यम से शेयरधारकों की मंजूरी की तारीख से 15 दिनों की अवधि के अंदर यह खरीद पूरी होने की उम्मीद है। शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के लिए कंपनी की असाधारण आम बैठक 17 मई को होगी।

UBS ने बदली अपनी स्ट्रैटेजी, भारत की रेटिंग अपग्रेड, लेकिन इस कारण चीन लग रहा अधिक बेहतर

केवल 2 सप्ताह में शेयर 22 प्रतिशत चढ़ा

देवयानी इंटरनेशनल के शेयर में 24 अप्रैल को बीएसई पर 2 प्रतिशत की तेजी है। कंपनी का मार्केट कैप 21600 करोड़ रुपये है। शेयर पिछले 2 सप्ताह में 22 प्रतिशत चढ़ा है। एक सप्ताह में कीमत 8 प्रतिशत मजबूत हुई है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 62.72 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।