Get App

Bonus Share: 5 साल में 1726% रिटर्न, अब मिलने जा रहा है बोनस शेयर

Dhanalaxmi Roto Spinners Bonus Share: धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स का शेयर एक मल्टीबैगर है। यह 2 साल में 187 प्रतिशत चढ़ चुका है। धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स की शुरुआत 1986 में कॉटन और कॉटन यार्न की मैन्युफैक्चरिंग से हुई थी। साल 1995 में यह शेयर बाजार में लिस्ट हुई

Ritika Singhअपडेटेड Mar 15, 2025 पर 5:51 PM
Bonus Share: 5 साल में 1726% रिटर्न, अब मिलने जा रहा है बोनस शेयर
Dhanalaxmi Roto Spinners ​के शेयर की कीमत वर्तमान में 210 रुपये है।

Bonus Issue: वुड पल्प और पेपर की इंपोर्टर और डिस्ट्रीब्यूटर धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने वाली है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर एक शेयर पर एक नया शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 26 मार्च 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।

कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू के 39,00,300 बोनस शेयर जारी करेगी। बोनस शेयरों के अलॉटमेंट की तारीख 27 मार्च है और इनमें ट्रेडिंग 28 मार्च 2025 से की जा सकेगी। शेयर की कीमत वर्तमान में 210 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप लगभग 82 करोड़ रुपये है।

धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स की शुरुआत 1986 में कॉटन और कॉटन यार्न की मैन्युफैक्चरिंग से हुई थी। साल 1995 में यह शेयर बाजार में लिस्ट हुई। 2000-01 में कंपनी ने इंटरनेशनल ट्रेड की शुरुआत की और खुद को वुड पल्प और पेपर के ट्रेड हाउस के तौर पर स्थापित किया।

5 साल में ₹1 लाख के बने ₹18 लाख

सब समाचार

+ और भी पढ़ें