Bonus Issue: वुड पल्प और पेपर की इंपोर्टर और डिस्ट्रीब्यूटर धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने वाली है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर एक शेयर पर एक नया शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 26 मार्च 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।
