Credit Cards

Stock News: शानदार तिमाही नतीजे ने भरा जोश, 11% की तेजी से शेयर चार साल के हाई पर, इस डीजल कंपनी ने तीन महीने में दोगुना किया पैसा

डीजल इंजन बनाने वाली Kirloskar Oil Engines (KOEL) के सितंबर 2022 तिमाही के शानदार नतीजे ने इसमें खरीदारी बढ़ा दी

अपडेटेड Nov 16, 2022 पर 5:20 PM
Story continues below Advertisement
किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स डीजल इंजन्स, एग्रीकल्चरल इक्विपमेंट और जेनरेटर सेट्स बनाती है। इसकी भारत ही नहीं, विदेशों में भी मौजूदगी है। (Image- Kirloskar Oil Engines)
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stock News: डीजल इंजन बनाने वाली Kirloskar Oil Engines (KOEL) के सितंबर 2022 तिमाही के शानदार नतीजे ने इसमें खरीदारी बढ़ा दी। शानदार नतीजे के दम पर पिछले तीन दिनों में इसके शेयर करीब 14 फीसदी उछल गए। इसके शेयर आज इंट्रा-डे में चार साल के हाई लेवल पर पहुंच गए। आज 16 नवंबर को किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयर बीएसई पर करीब 11 फीसदी की की तेजी के साथ 326.60 रुपये के भाव (Kirloskar Oil Engines Share Price) पर पहुंच गए थे जो अगस्त 2018 के बाद से सबसे ऊंचा स्तर है। हालांकि प्रॉफिट बुकिंग के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई और यह 8.70 फीसदी के उछाल के साथ 320.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसके शेयर 26 दिसंबर 2017 को 450 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे।

    चीन में लॉकडाउन हटने पर भारत को लगेगा झटका? जानिए क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट

    कैसी रही Kirloskar Oil Engines की सितंबर तिमाही


    चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर दोगुना बढ़कर 82.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 41.7 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 23 फीसदी के उछाल के साथ 1001 करोड़ रुपये से 1228 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका ईबीआईटीडीए मार्जिन भी सालाना आधार पर 5 फीसदी सुधरकर 14.7 फीसदी पर पहुंच गया।

    Steve Jobs के सैंडल के लिए रिकॉर्ड बोली, Apple के  शुरुआती दिनों में जमकर पहनने के बावजूद अच्छी कंडीशन में

    कंपनी के बारे में डिटेल्स

    किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स डीजल इंजन्स, एग्रीकल्चरल इक्विपमेंट और जेनरेटर सेट्स बनाती है। इसकी भारत ही नहीं, विदेशों में भी मौजूदगी है। कंपनी के शेयरों की बात करें तो इसने निवेशकों को अच्छा-खासा रिटर्न दिया है। सिर्फ तीन महीने में इसने निवेशकों के पैसे डबल कर दिया है। 10 अगस्त को इसके शेयर 158.10 रुपये के भाव पर थे जो अब तक करीब 103 फीसदी बढ़कर 320.40 रुपये के भाव (Kirloskar Oil Engines Share Price) पर पहुंच चुके हैं।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।