Credit Cards

Steve Jobs के सैंडल के लिए रिकॉर्ड बोली, Apple के शुरुआती दिनों में जमकर पहनने के बावजूद अच्छी कंडीशन में

आईफोन (iPhone) बनाने वाली दिग्गज कंपनी एपल (Apple) के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स के एक जोड़ी सैंडल की कीमत 218750 डॉलर (करीब 1.70 करोड़ रुपये) आंकी गई है

अपडेटेड Nov 16, 2022 पर 1:10 PM
Story continues below Advertisement
भूरे रंग की यह सैंडल मामूली नहीं है। यह आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की सैंडल है। इसकी नीलामी में रिकॉर्ड भाव पर बोली लगी। (Image- Julien's Auctions)

आईफोन (iPhone) बनाने वाली दिग्गज कंपनी एपल (Apple) के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स के एक जोड़ी सैंडल की कीमत 218750 डॉलर (करीब 1.70 करोड़ रुपये) आंकी गई है। इस सैंडल की नीलामी करने वाली जूलियन्स ऑक्शंस (Julien's Auctions) के मुताबिक यह अब तक किसी भी एक जोड़ी सैंडल के लिए रिकॉर्ड भाव है। यह इसकी अनुमान से भी अधिक बोली है। पहले अनुमान लगाया गया था कि इसकी बोली 60 हजार डॉलर तक जाएगी लेकिन आखिरी में यह दो लाख डॉलर के भी पार पहुंच गया। हालांकि खरीदने वाले शख्स के नाम का खुलासा नहीं हो पाया है।

जमकर इस्तेमाल किया है Steve Jobs ने इस सैंडल को

भूरे रंग की यह सैंडल पिछली सदी के 70 के दशक की है और जॉब्स इसे एपल कंपनी के शुरुआती दिनों में पहनते थे। जूलियन्स ऑक्शंस के मुताबिक जॉब्स ने चमड़े की इस Birkenstock Arizona सैंडल को पिछली सदी के 70 और 80 के दशक में जमकर पहना था और सैंडल के नीचे के तले के मुताबिक इसे खूब पहना गया है। इस पर जॉब्स के पैरों के निशान भी मौजूद हैं। काफी इस्तेमाल के बावजूद अभी भी यह अच्छी कंडीशन में है। दोनों पैरों के सैंडल में अभी भी Birkenstock के एडजस्टेबेल बकल्स लगे हुए हैं। इसके अलावा सुएड लेदर फुट स्ट्रैप में अंदर की तरफ इसका स्टैंप भी मौजूद है।


Noida में 6 कॉमर्शियल प्लॉट की 2700 करोड़ में ई-नीलामी, कोरोना महामारी के बाद अथॉरिटी ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

जॉब्स के लिए यूनिफॉर्म का हिस्सा थी सैंडल

नीलामी करने वाले ऑक्शन हाउस जूलियन्स ऑक्शन्स की वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इस सैंडल को जॉब्स ने कई अहम मौकों पर पहना है। 1976 में उन्होंने एपल के कंप्यूटर की शुरुआत स्टीव वोजनियाक के साथ मिलकर एक Los Altos गैराज से की थी। वोग के दिए गए इंटरव्यू में जॉब्स की पूर्व पत्नी Chrisann Brennan ने कहा कि यह सैंडल जॉब्स की सादगी की हिस्सा है। ब्रेनन के मुताबिक यह एक तरह से जॉब्स का यूनिफॉर्म का हिस्सा था और यूनिफॉर्म की खास बात है कि फिर क्या पहने और क्या न पहनें जैसी दिक्कत नहीं होती। जॉब्स की करीब 11 साल पहले पैंक्रियाटिक कैंसर के चलते वर्ष 2011 में मौत हो गई थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।