Get App

Pharma Stock: ये फार्मा कंपनी कर सकती है स्टॉक्स स्प्लिट और बोनस का ऐलान, इस साल शेयर में तेजी

Dipna Pharmachem के शेयर में काफी उछाल देखने को मिला है इस साल के तीन महीने में ही शेयर ने अपने निवेशकों को 11% से ज्यादा का रिटर्न दिया है वहीं फिलहाल शेयर की कीमत 10 रुपये के करीब बनी हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 09, 2024 पर 3:02 PM
Pharma Stock: ये फार्मा कंपनी कर सकती है स्टॉक्स स्प्लिट और बोनस का ऐलान, इस साल शेयर में तेजी
इस कंपनी के शेयर में इस साल तेजी देखने को मिली है।

Pharma Stock: हर कंपनी स्टॉक्ट मार्केट में अपनी वैल्यू बरकरार रखने के लिए नई-नई योजनाएं बनाती है। अब Dipna Pharmachem ltd ने अपने शेयरहोल्डर्स का भरोसा जीतने के लिए शेयरहोल्डर्स के स्टॉक्स स्प्लिट करने और उन्हें बोनस शेयर देने की घोषणा कर सकती है। Dipna Pharmachem फार्मास्युटिकल ट्रेडिंग सेक्टर में एक बड़ा नाम है। अब कंपनी की 26 अप्रैल को बोर्ड बैठक होने वाली है, जिसमें स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर पर फैसला लिया जा सकता है।

वैल्यू को बढ़ाएगा

कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स वैल्यू को बढ़ाने और मार्केट में अपनी जगह बनाने के लिए ये कदम उठाया है। कंपनी का ये कदम ना सिर्फ उनके शेयरहोल्डर्स की वैल्यू को बढ़ाएगा बल्कि लिक्विडिटी बढ़ाते हुए कंपनी ग्रोथ की तरफ भी एक संकेत है। इस कदम से नए इंवेस्टर्स तो आकर्षित होंगे ही, साथ ही स्टॉक की डिमांड भी बढ़ेगी और ये लंबे समय में शेल्यहोल्डर्स की वैल्यू को भी बढ़ाएगा।

पॉजिटिव डवलपमेंट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें