Vodafone Idea Share Price: दूरसंचार विभाग ने विनिवेश मंत्रालय को वोडाफोन आइडिया की हिस्सेदारी पर अपनी रिपोर्ट भेजी है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ को एक्सक्लूसिव सूत्रों से जानकारी मिली है कि दूरसंचार विभाग वोडाफोन आइडिया में अपनी हिस्सेदारी पर कोई बड़ा फैसला ले सकता है। कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने या घटाने का फैसला दूरसंचार विभाग द्वारा लिया जायेगा। कंपनी का शेयर फेस वैल्यू से 40 परसेंट तक बढ़ चुका है। विनिवेश मंत्रालय उचित परिस्थितियों को देखते हुए फैसला ले सकता है। सरकार ने दूरसंचार विभाग के मार्फत इसी साल कंपनी को संकट से बचाने के लिए इसमें हिस्सेदारी ली थी।
Vi में हो सकता है कुछ बड़ा
इस इस खबर पर ज्यादा डिटेल बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने कहा कि भारतीय दूरसंचार विभाग ने पिछले हफ्ते DIPAM (Department of Investment and Public Asset Management) को इस बारे में अपनी रिपोर्ट भेजी है। विभाग ने 7 रुपये के शेयर की वैल्यू 14 होने पर DIPAM को रिपोर्ट भेजी है। पिछले कुछ समय में वोडाफोन आइडिया (vodafone idea(Vi) के शेयर में अब तक 40% का उछाल आया है। इसलिए विनिवेश मंत्रालय इसकी हिस्सेदारी पर फैसला ले सकता है।
असीम मनचंदा ने आगे कहा कि इसी साल दूरसंचार विभाग (DoT) ने अगस्त में कंपनी में 33% हिस्सेदारी खरीदी थी। DoT ने कंपनी पर अपने बकाया 16000 करोड़ रुपये के ब्याज के बदले ये हिस्सेदारी ली थी। उस समय DoT ने 10 रुपये/शेयर के हिसाब से हिस्सेदारी ली थी। जब सरकार ने हिस्सेदारी खरीदी थी तब शेयर का भाव 7 रुपये प्रति शेयर पर था। उस समय सरकार के इस फैसले पर कई सवाल उठाये गये थे कि सरकार की हिस्सेदारी खरीदने का ये कदम घाटे का सौदा साबित होगा।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)