Stock Market Event: स्टॉक मार्केट से शेयरों की तेजी के अलावा डिविडेंड के रूप में एक्स्ट्रा कमाई होती है। इसके अलावा स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू जैसे ऐलानों से ओवरऑल वैल्यू पर भले ही कोई फर्क नहीं पड़ता हो लेकिन पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में इन ऐलान पर निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं। इस हफ्ते कुछ कंपनियों के डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट है जिसमें से पांच के बारे में नीचे दिया जा रहा है। इसमें से एक तो टाटा ग्रुप की कंपनी है जो अब तक का दूसरा सबसे बड़ा डिविडेंड पेआउट करने जा रही है। यहां इन कंपनियों और इनके कॉरपोरेट ऐलान के बारे में रिकॉर्ड डेट के साथ डिटेल्स दी जा रही है।
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा ग्रुप की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे के साथ-साथ अपना अब तक का दूसरा सबसे बड़ा डिविडेंड अनाउंसमेंट किया। कंपनी प्रति शेयर 76 रुपये का डिविडेंड बांटने जा रही है जिसमें 10 रुपये का स्पेशल डिविडेंड है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार 17 जनवरी है।
सीईएससी ने पिछले हफ्ते दिसंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के साथ-साथ प्रति शेयर 4.5 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया था। इस अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट गुरुवार 16 जनवरी है।
आरबी-संजीव गोएनका ग्रुप की कॉर्बन ब्लैक इंडस्ट्री की कंपनी पीसीबीएल ने दिसंबर तिमाही के नतीजे के साथ-साथ शुक्रवार को 5.5 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया। इस अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट गुरुवार 16 जनवरी है।
कैप्टिव पावर जेनेरेशन के साथ स्टील बनाने वाली जय बालाजी ग्रुप की जय बालाजी इंड्स्ट्रीज के 10 रुपये की फेस वैल्यू वाला एक शेयर 2-2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में टूटेगाष इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार 17 जनवरी है।
कॉटन कपड़े तैयार करने वाली काइटेक्स गारमेंट्स हर एक शेयर पर दो बोनस शेयर जारी करने वाली है। इसकी रिकॉर्ड डेट शुक्रवार 17 जनवरी फिक्स की गई है। हालांकि ध्यान दें कि इस शेयर के उतार-चढ़ाव पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है और लॉन्ग टर्म एडीशनल सर्विलांस मेजर (ASM) फ्रेमवर्क के चौथे स्टेज में है।