Credit Cards

Stock Market Event: ये 5 शेयर हैं पोर्टफोलियो में? पांच दिनों में बीत जाएगा एक्स्ट्रा मुनाफे का गोल्डेन चांस

Stock Market Event: टाटा ग्रुप की एक कंपनी ने अपने अब तक के दूसरे सबसे बड़ा डिविडेंड पेआउट का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है। इसके अलावा कुछ शेयरों के स्प्लिट और बोनस इश्यू की भी रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है। चेक करें ऐसे ऐलान वाले पांच स्टॉक्स के बारे में जिनके डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते में है

अपडेटेड Jan 13, 2025 पर 12:21 PM
Story continues below Advertisement
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा ग्रुप की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे के साथ-साथ अपना अब तक का दूसरा सबसे बड़ा डिविडेंड अनाउंसमेंट किया।

Stock Market Event: स्टॉक मार्केट से शेयरों की तेजी के अलावा डिविडेंड के रूप में एक्स्ट्रा कमाई होती है। इसके अलावा स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू जैसे ऐलानों से ओवरऑल वैल्यू पर भले ही कोई फर्क नहीं पड़ता हो लेकिन पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में इन ऐलान पर निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं। इस हफ्ते कुछ कंपनियों के डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट है जिसमें से पांच के बारे में नीचे दिया जा रहा है। इसमें से एक तो टाटा ग्रुप की कंपनी है जो अब तक का दूसरा सबसे बड़ा डिविडेंड पेआउट करने जा रही है। यहां इन कंपनियों और इनके कॉरपोरेट ऐलान के बारे में रिकॉर्ड डेट के साथ डिटेल्स दी जा रही है।

TCS

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा ग्रुप की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे के साथ-साथ अपना अब तक का दूसरा सबसे बड़ा डिविडेंड अनाउंसमेंट किया। कंपनी प्रति शेयर 76 रुपये का डिविडेंड बांटने जा रही है जिसमें 10 रुपये का स्पेशल डिविडेंड है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार 17 जनवरी है।


CESC

सीईएससी ने पिछले हफ्ते दिसंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के साथ-साथ प्रति शेयर 4.5 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया था। इस अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट गुरुवार 16 जनवरी है।

PCBL

आरबी-संजीव गोएनका ग्रुप की कॉर्बन ब्लैक इंडस्ट्री की कंपनी पीसीबीएल ने दिसंबर तिमाही के नतीजे के साथ-साथ शुक्रवार को 5.5 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया। इस अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट गुरुवार 16 जनवरी है।

Jai Balaji Industries

कैप्टिव पावर जेनेरेशन के साथ स्टील बनाने वाली जय बालाजी ग्रुप की जय बालाजी इंड्स्ट्रीज के 10 रुपये की फेस वैल्यू वाला एक शेयर 2-2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में टूटेगाष इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार 17 जनवरी है।

Kitex Garments

कॉटन कपड़े तैयार करने वाली काइटेक्स गारमेंट्स हर एक शेयर पर दो बोनस शेयर जारी करने वाली है। इसकी रिकॉर्ड डेट शुक्रवार 17 जनवरी फिक्स की गई है। हालांकि ध्यान दें कि इस शेयर के उतार-चढ़ाव पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है और लॉन्ग टर्म एडीशनल सर्विलांस मेजर (ASM) फ्रेमवर्क के चौथे स्टेज में है।

अमेरिका का एक ऐलान, 6% तक टूट गए ये बड़े-बड़े शेयर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।