Dividend Stocks: भारतीय शेयर बाजार में 30 जून से 4 जुलाई 2025 के बीच कई कंपनियों में अहम कॉर्पोरेट एक्शन (corporate actions) होने वाले हैं। 36 कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा देने जा रही हैं। वहीं, कुछ अन्य कंपनियों में राइट्स इश्यू और स्टॉक स्प्लिट का एक्शन दिखेगा।
इस दौरान जिन प्रमुख कंपनियों पर नजर रहेगी, उनमें शामिल हैं- इंडियन होटल्स, JSW इन्फ्रा, VST इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, भारत फोर्ज, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, पारस डिफेंस, नेस्ले इंडिया और अन्य।
डिविडेंड स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर
टाटा ग्रुप की Indian Hotels ने ₹2.25 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जिसकी एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 30 जून तय की गई है। Nestle India, Tech Mahindra और Mahindra & Mahindra भी इस सप्ताह डिविडेंड दे रही हैं। तीनों की एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई तय की गई है।
Thermax Ltd ने ₹14 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जबकि Escorts Kubota ₹18 प्रति शेयर डिविडेंड देने जा रही है। AXIS Bank ने ₹1 प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की है।
डिविडेंड देने वाली सभी 36 कंपनियों की लिस्ट
स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू वाले स्टॉक्स
डिविडेंड के अलावा इस कारोबारी हफ्ते कुछ प्रमुख कंपनियां स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू जैसे कॉर्पोरेट एक्शन करने जा रही हैं। Container Corporation of India (CONCOR) ने 1:4 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। इसकी एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई तय की गई है।
वहीं, Paras Defence and Space Technologies अपने स्टॉक्स का स्प्लिट ₹10 से घटाकर ₹5 फेस वैल्यू पर कर रही है, जो 4 जुलाई से प्रभावी होगा। ये दोनों घटनाएं स्टॉक लिक्विडिटी और निवेशक सहभागिता को बढ़ा सकती हैं।
राइट्स इश्यू का भी है ऐलान
Mirc Electronics और T T Ltd ने राइट्स इश्यू की घोषणा की है। इसमें योग्य शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयर खरीदने का अधिकार मिलेगा। इन दोनों कंपनियों की एक्स-डेट 30 जून और रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई रखी गई है। राइट्स इश्यू आमतौर पर कंपनी की पूंजी जुटाने की रणनीति का हिस्सा होते हैं। ये निवेशकों को डिस्काउंट पर शेयर लेने का अवसर देते हैं, जिससे ट्रेडिंग एक्टीविटीज में हलचल देखने को मिल सकती है।
बोनस, स्प्लिट, राइट्स इश्यू की लिस्ट