Stocks to Watch: सोमवार को फोकस में रहेंगे ये 15 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
Stocks to Watch: सोमवार, 30 जून को 15 प्रमुख कंपनियों के शेयरों में एक्शन दिख सकता है। Zen Technologies से लेकर NTPC Green, Bharat Forge, और Mazagon Dock तक कई कंपनियों ने नए ऑर्डर, अधिग्रहण और विवादों की जानकारी दी है।
Zen Technologies को भारत में अपने लेजर आधारित सैन्य प्रशिक्षण सिस्टम के लिए नया पेटेंट मिला है।
Stocks to Watch: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार, 30 जून को 15 कंपनियों के स्टॉक्स में हलचल दिख सकती है। इन कंपनियों ने नए ऑर्डर और पेटेंट मिलने से लेकर अंतरराष्ट्रीय अधिग्रहण तक का बिजनेस अपडेट दिया है। इसमें खासकर डिफेंस स्टॉक्स शामिल हैं। PSU बैंकों पर नजर रहेगी। आइए जानते हैं कि सोमवार को कौन-से 15 स्टॉक्स निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।
Zen Technologies
डिफेंस सेक्टर की प्रमुख कंपनी Zen Technologies ने बताया है कि उसे भारत में अपने लेजर आधारित सैन्य प्रशिक्षण सिस्टम के लिए नया पेटेंट मिला है। यह उसका भारत में 54वां पेटेंट है। पेटेंट 'Single ILU Long Pass Filter' नाम से दर्ज हुआ है, जो मिलिट्री ट्रेनिंग सिस्टम के तकनीकी विकास से जुड़ा है।
NTPC Green Energy
NTPC ग्रीन एनर्जी ने शाजापुर सोलर प्रोजेक्ट (यूनिट-2) की 220 मेगावाट क्षमता में से तीसरे और अंतिम चरण के चालू होने की घोषणा की है। यह प्रोजेक्ट 120 मेगावाट का है। साथ ही, मध्यप्रदेश स्थित इस सोलर पार्क की यूनिट-2 अब पूरी तरह ऑपरेटिंग हो चुकी है।
Bharat Forge
Kalyani Group में चल रहे पारिवारिक विवाद की वजह से Bharat Forge सुर्खियों में आ गया है। समूह प्रमुख बाबा कल्याणी की बहन सुगंधा हीरेमठ ने अपने भाई गौरीशंकर कल्याणी पर हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली (HUF) की संपत्तियों और निवेशों में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। Bharat Forge का मार्केट कैप ₹62,000 करोड़ है, जिससे इस कानूनी लड़ाई का असर निवेशकों की नजर में बढ़ गया है।
Mazagon Dock Shipbuilders
सरकारी कंपनी Mazagon Dock ने श्रीलंका की सूचीबद्ध शिपबिल्डिंग कंपनी Colombo Dockyard PLC में नियंत्रण हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है। यह अधिग्रहण जापान की Onomichi Dockyard Co. से किया जाएगा, जिसकी कुल कीमत $52.96 मिलियन (लगभग ₹452 करोड़) है। यह Mazagon का समुद्री इन्फ्रास्ट्रक्चर में पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय विस्तार है।
Waaree Energies
Waaree Energies की अमेरिकी इकाई Waaree Solar Americas को एक बड़ी सफलता मिली है। कंपनी को अमेरिका की एक यूटिलिटी-स्केल सोलर प्रोजेक्ट डेवलपर से 540 मेगावॉट के सोलर मॉड्यूल की सप्लाई का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 27 जून 2025 को बुक हुआ और इससे कंपनी की अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति और मजबूत हुई है।
Ahluwalia Contracts
Ahluwalia Contracts को भारत में दो बड़े निर्माण प्रोजेक्ट मिले हैं, जिनकी कुल वैल्यू ₹1,103.56 करोड़ है। ये प्रोजेक्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट से जुड़े हैं और इससे कंपनी की ऑर्डर बुक को मजबूती मिलेगी।
BHEL
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिडेट (BHEL) को Adani Power से छह 800 मेगावॉट थर्मल यूनिट्स के लिए जरूरी उपकरणों की आपूर्ति और सुपरविजन का नया ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 27 जून को बुक हुआ।
Piramal Enterprises
Piramal Enterprises Ltd ने अपनी फाइनेंस कंपनी Piramal Finance Ltd में ₹700 करोड़ का निवेश किया है। यह फंड राइट्स इश्यू के जरिए जुटाया गया और इसका इस्तेमाल बिजनेस विस्तार और सामान्य कार्यों में किया जाएगा।
Hindustan Aeronautics (HAL)
सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹15 प्रति शेयर (फेस वैल्यू का 300%) का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 21 अगस्त तय की गई है।
ITD Cementation India
ITD Cementation India Ltd को अबू धाबी के Ruwais LNG प्रोजेक्ट के तहत एक जेटी निर्माण के लिए $67.4 मिलियन (लगभग ₹580 करोड़) का विदेशी ठेका मिला है।
Central Bank of India
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने Future Generali India Insurance में 24.91% और Future Generali India Life Insurance में 25.18% हिस्सेदारी खरीदी है। यह डील Generali Group के साथ समझौतों के तहत हुई है, जो बैंक के बीमा क्षेत्र में विस्तार का हिस्सा है।
Asian Paints
Asian Paints ने Obgenix Software Pvt Ltd (ब्रांड नाम White Teak) में शेष 40% हिस्सेदारी भी खरीद ली है। यह डील ₹188 करोड़ में पूरी हुई, जिससे अब यह कंपनी Asian Paints की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक बन गई है।
NLC India
NLC India को सरकारी पावर कंपनी NTPC Ltd से 450 मेगावॉट का इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम (ISTS) कनेक्टेड विंड-सोलर हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट विकसित करने का ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट ओडिशा को फोकस करेगा।
Adani Group
अमेरिका की SEC ने न्यूयॉर्क की जिला अदालत में फाइलिंग कर बताया कि Gautam Adani और Sagar Adani को अभी तक समन और शिकायत की प्रतियां नहीं सौंपी गई हैं। SEC ने नवंबर 2024 में आरोप लगाया था कि Adani Green Energy की $175 मिलियन की डेब्ट फंड रेजिंग में “झूठे और भ्रामक” दावे किए गए थे।
PSU Banks
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ हुई बैठक के बाद अधिकारियों ने बताया सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSU Banks) को लोन डिलीवरी की रफ्तार तेज करने को कहा गया है। मार्च 2025 तक इन बैंकों का नेट NPA घटकर 0.52% हो गया है, जो एसेट क्वालिटी में सुधार का संकेत है।
Banking और Insurance सेक्टर
सरकार ने बीमा कंपनियों को चेतावनी दी है कि वे बैंकों के जरिए होने वाली मिस-सेलिंग (गलत बिक्री) रोकें। कंपनियों से पारदर्शी बिक्री, उचित प्रीमियम और तेजी से क्लेम निपटान की उम्मीद जताई गई है। यह रुख बीमा क्षेत्र की रणनीति को प्रभावित कर सकता है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।