Dividend Share Price: लोगों को अगर अपने इंवेस्टमेंट पर डिविडेंड मिले तो लोगों का रिटर्न काफी बढ़ जाता है। कंपनियों अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देती है, जिससे निवेशकों को भी काफी खुशी मिलती है। वहीं अब कई कंपनियां डिविडेंड देने वाली है। अब अगले हफ्ते कई कंपनियां एक्स-डिविडेंड के तहत ट्रेड करने वाली हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...
कई कंपनियां देंगी डिविडेंड
सेंसेक्स और निफ्टी इन दिनों अपने हाई पर कारोबार कर रही हैं। ऐसे में कई स्टॉक्स में तेजी भी देखने को मिल रही है, जिससे निवेशकों को अच्छा मुनाफा कमाने का मौका भी मिल रहा है। इस बीच अगर उनके पोर्टफोलियो में डिविडेंड देने वाले स्टॉक भी हैं तो उनके इंवेस्टमेंट पर चार चांद लग जाते हैं। ऐसे में अब अगले हफ्ते कई शेयर एक्स-डिविडेंड के तहत ट्रेड करने वाले हैं। इनमें कई बड़ी कंपनियों के स्टॉक भी शामिल है। इसके साथ ही आने वाले हफ्ते में कई कंपनियों से जुड़े कॉर्पोरेट एक्शन भी देखने को मिलने वाले हैं।
ये कंपनियां देंगी डिविडेंड
वंडर इलेक्ट्रिकल्स, आईएसएमटी लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और अन्य सहित कुछ कंपनियों के शेयर 11 मार्च से शुरू होने वाले आने वाले सप्ताह में एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे, जबकि कुछ एक्स-स्प्लिट और एक्स-बोनस ट्रेड करेंगे। Wonder Electricals की ओर से एक रुपये के इंटरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया था। वहीं IIFL Securities की ओर से 3 रुपये के इंटरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया था। ISMT की ओर से 0.5 रुपये के इंटरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया था।
इन कंपनियों की होगी ईजीएम
इसके अलावा कई कंपनियों की ईजीएम भी होने वाली है। इसमें Mudra Financial Services शामिल है। इनकी ईजीएम 11 मार्च को होगी। इसके अलावा 12 मार्च को Arunjyoti Bio Ventures Ltd का राइट इश्यू है। इसके अलावा 15 मार्च को Focus Business Solution Ltd और Macfos Ltd की ईजीएम होने वाली है।
डिस्क्लेमर: यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।