ये 8 कंपनियां देने वाली हैं डिविडेंड, शेयर खरीदने का आखिरी मौका इसी हफ्ते

इन कंपनियों में ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज, रामकृष्ण फोर्जिंग्स, कॉफोर्ज, लौरस लैब्स, इंडियामार्ट इंटरमेश, केवल किरण क्लोदिंग, 360 वन वैम और एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस शामिल हैं। बता दें कि जब कंपनी मुनाफे में होती है तो वह अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान करती है

अपडेटेड May 08, 2023 पर 12:40 PM
Story continues below Advertisement
आने वाले ट्रेडिंग वीक में कुल 8 स्टॉक फोकस में रहने वाले हैं क्योंकि इन कंपनियों ने डिविडेंड का ऐलान किया है।

Dividend Stocks: आने वाले ट्रेडिंग वीक में कुल 8 स्टॉक फोकस में रहने वाले हैं क्योंकि इन कंपनियों ने डिविडेंड का ऐलान किया है और इनके शेयर अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे। ऐसे निवेशक जो इन डिविडेंड्स का फायदा उठाना चाहते हैं उन्हें कुछ अहम तारीखों का ध्यान रखना होगा। बता दें कि इन शेयरों का एक्स डिविडेंड डेट्स और रिकॉर्ड डेट समान है। इन कंपनियों में ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज, रामकृष्ण फोर्जिंग्स, कॉफोर्ज, लौरस लैब्स, इंडियामार्ट इंटरमेश, केवल किरण क्लोदिंग, 360 वन वैम और एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस शामिल हैं।

यहां 8 स्टॉक हैं जो 8 मई से 12 मई के बीच एक्स-डिविडेंड में बदल जाएंगे

Oracle Financial Services Software


यह आईटी सर्विस कंपनी 9 मई को एक्स-डिविडेंड के रूप में कारोबार करेगी। यह अपने निवेशकों को 225 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड देने वाली है। शुक्रवार को यह स्टॉक NSE पर 3670 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

Ramkrishna Forging

यह स्टील फोर्जिंग बनाने वाली कंपनी शेयरधारकों को 0.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड देगी। यह स्टॉक 9 मई को एक्स-डिविडेंड में बदल जाएगा। शुक्रवार को BSE पर कंपनी के शेयर 342.60 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए हैं।

Coforge

यह आईटी कंपनी अपने शेयरधारकों को 19 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का भुगतान करने जा रही है। कंपनी के शेयर की कीमत 10 मई को एक्स-डिविडेंड में बदल जाएगी। BSE पर शुक्रवार को कंपनी के शेयर 4117.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

Laurus Labs

हैदराबाद स्थित मल्टीनेशनल फार्मास्युटिकल और बायोटेक्नोलॉजी कंपनी लौरस लैब्स ने 1.20 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है। इसका एक्स-डिविडेंड डेट 10 मई है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को NSE पर 316.30 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।

IndiaMART InterMESH

इंडियन ई-कॉमर्स कंपनी ने FY23 में 20 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी ने 11 मई को रिकॉर्ड डेट और एक्स-डिविडेंड डेट तय किया है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 5,969 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।

Kewal Kiran Clothing

अपैरल मैन्युफैक्चरर Kewal Kiran Clothing 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड का भुगतान करेगी। कंपनी ने 11 मई को एक्स-डिविडेंड के रूप में तय किया है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 470.75 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।

360 One Wam

IIFL वेल्थ मैनेजमेंट जो 360 वन वैम के नाम से कारोबार करता है ने 12 मई को एक्स-डिविडेंड डेट तय किया है। कंपनी ने 4 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 410 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।

Aptus Value Housing Finance

होम लोन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड जारी करेगी। शेयर की कीमत 12 मई को एक्स-डिविडेंड में बदल जाएगी। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 259 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।

क्या होता है एक्स-डिविडेंड डेट

एक्स-डिविडेंड डेट वह तारीख है जिसके बाद शेयर खरीदने पर निवेशकों को डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। यानी इस दिन शेयर बिना डिविडेंड लाभ के कारोबार करना शुरू करते हैं। आमतौर पर कस्टमर्स को रिकॉर्ड डेट से एक या दो दिन पहले शेयर खरीदना होता है, तभी उसका नाम रिकॉर्ड डेट के दिन एलिजिबल शेयरहोल्डर्स की लिस्ट में आता है।

बता दें कि जब कंपनी मुनाफे में होती है तो वह अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान करती है। इससे नए निवेशक कंपनी की ओर आकर्षित होते हैं। इसका फायदा कंपनी को भी होता है, क्योंकि इससे निवेशकों का कंपनी पर भरोसा बढ़ता है।

Shubham Thakur

Shubham Thakur

First Published: May 06, 2023 10:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।