Credit Cards

₹130 डिविडेंड पाने का आखिरी मौका, आज यह शेयर खरीदने से चूके तो नहीं मिलेगा एक्स्ट्रा मुनाफा

Dividend Stocks: शेयरों की तेजी के अलावा डिविडेंड के जरिए शानदार कमाई की जा सकती है। कुछ शेयर तगड़ा डिविडेंड देते हैं। ऐसे ही एक दिग्गज क्रेडिट रेटिंग कंपनी के शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 130 रुपये का तगड़ा डिविडेंड मिलने वाला है। इसकी रिकॉर्ड डेट भी नजदीक आ गई है और यह कल यानी शुक्रवार 28 जुलाई को ही है

अपडेटेड Jul 27, 2023 पर 3:00 PM
Story continues below Advertisement
ICRA के शेयर बुधवार 26 जुलाई को बीएसई पर मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 5507.45 रुपये पर बंद हुए।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Dividend Stocks: दिग्गज क्रेडिट रेटिंग कंपनी इक्रा (ICRA) हर शेयर पर 130 रुपये का तगड़ा डिविडेंड बांट रही है। इसकी रिकॉर्ड डेट भी नजदीक आ गई है और यह कल यानी शुक्रवार 28 जुलाई को ही है। एक्सचेंज फाइलिंग को कंपनी ने जो जानकारी दी है कि उसके मुताबिक वित्त वर्ष 2023 के लिए कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 रुपये की फेस वैल्यू शेयरों के 40 रुपये के डिविडेंड के साथ-साथ 90 रुपये के स्पेशल डिविडेंड को मंजूरी दी है। अब इस डिविडेंड को हासिल करने के लिए शेयर खरीदने का आज आखिरी मौका है क्योंकि कल यह एक्स-डिविडेंड हो जाएगा। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों से मंजूरी मिलने के बाद इसका पेमेंट 7 अगस्त तक कर दिया जाएगा।

    ICRA का शानदार रहा है डिविडेंड बांटने का रिकॉर्ड

    कंपनी की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2019 से इसने लगातार डिविडेंड बांटा है। वित्त वर्ष 2019 में हर शेयर पर 30 रुपये, वित्त वर्ष 2020 के लिए 27 रुपये, वित्त वर्ष 2021 के लिए 27 रुपये और वित्त वर्ष 2022 के लिए 28 रुपये का डिविडेंड बांटा है। अब वित्त वर्ष 2023 के लिए कंपनी 40 रुपये का डिविडेंड बांटने वाली है और इसके साथ ही 90 रुपये का स्पेशल डिविडेंड भी यह बांटेगी यानी कि वित्त वर्ष 2023 के लिए शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 130 रुपये का डिविडेंड मिलेगा।

    Yes Bank को तगड़ा मुनाफा लेकिन शेयर में भारी गिरावट, इन 6 पैमाने पर चुनें बढ़िया बैंकिंग शेयर


    सेहत कैसी है कंपनी की

    मार्च तिमाही में कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 15 फीसदी उछलकर 38.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं इस दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 16.4 फीसदी उछलकर 109 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पूरे वित्त वर्ष 2023 की बात करें तो नेट प्रॉफिट 20.4 फीसदी चढ़कर 136.7 करोड़ रुपये और ऑपरेशनल रेवेन्यू 17.6 फीसदी उछलकर 403.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने अभी चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही अप्रैल-जून के नतीजे जारी नहीं किए हैं और यह 3 अगस्त को जारी होगा।

    शेयरों की कैसी है हालत

    इक्रा के शेयर बुधवार 26 जुलाई को बीएसई पर मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 5507.45 रुपये पर बंद हुए। कुछ दिनो पहले 21 जुलाई 2023 को यह 5974.95 रुपये पर था जो इसका रिकॉर्ड हाई लेवल है। पिछले 8 सितंबर 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 3663.65 रुपये पर था यानी कि 10 महीने में यह 63 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।