Dividend Stocks: डिविडेंड स्टॉक्स में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए यह हफ्ता काफी शानदार हो सकता है। 16 से 20 जून 2025 के बीच कई बड़ी कंपनियों के स्टॉक एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करने वाले हैं। साथ ही, कुछ कंपनियों में स्टॉक स्प्लिट, बोनस और राइट इश्यू जैसे प्रमुख कॉर्पोरेट एक्शन भी दिखेंगे। इन इवेंट से सिर्फ संबंधित स्टॉक्स की चाल पर असर पड़ सकता है, बल्कि यह लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिहाज से रणनीति तय करने में भी मददगार साबित हो सकती हैं।
