Mahindra & Mahindra vs LIC: देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी और दिग्गज महिंद्रा ग्रुप की पैसेंजर और कॉमर्शियल वेईकल बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के टक्कर की जमीन तैयार हो चुकी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने लाइफ इंश्योरेंस मार्केट में उतरने की तैयारी कर ली है और इसके बारे में एक्सचेंजों को आज जानकारी दी है। हालांकि अभी इसका शेयरों पर खास असर नहीं दिखा और आज बीएसई पर यह 0.59% की गिरावट के साथ ₹3731.55 (Mahindra & Mahindra Share Price) पर बंद हुआ है। एक कारोबारी दिन पहले यह एक साल के रिकॉर्ड हाई ₹3780.20 पर पहुंचा था। कुछ महीने पहले 7 अप्रैल 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹2360.45 पर था।
