Dividend Stocks: कोचिन शिपयार्ड से लेकर SAIL तक, अगले सप्ताह ये शेयर हो जाएंगे एक्स-डिविडेंड, देखें पूरी लिस्ट
Dividend Stocks: शेयर बाजार में अगले हफ्ते (8 से 12 सितंबर) कई बड़ी कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड होने जा रहे हैं। इनमें स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL), हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO), आरबीएल बैंक (RBL Bank), टिटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems), बिड़ला कॉरपोरेशन (Birla Corporation) और फोर्स मोटर्स (Force Motors) जैसी कंपनियां शामिल हैं
Dividend Stocks: कोचिन शिपयार्ड ने हर शेयर पर 2.25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड तय किया है।
Dividend Stocks: शेयर बाजार में अगले हफ्ते (8 से 12 सितंबर) कई बड़ी कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड होने जा रहे हैं। इनमें स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL), हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO), आरबीएल बैंक (RBL Bank), टिटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems), बिड़ला कॉरपोरेशन (Birla Corporation) और फोर्स मोटर्स (Force Motors) जैसी कंपनियां शामिल हैं।
SAIL ने 28 मई को हुई बोर्ड मीटिंग में 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 1.60 रुपये का फाइनल डिविडेंड घोषित किया था। इसके लिए 9 सितंबर को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। कंपनी ने कहा कि योग्य शेयरधारकों को रिकॉर्ड डेट के 30 दिनों के भीतर डिविडेंड मिल जाएगा।
HUDCO ने 24 मई की बोर्ड मीटिंग में प्रत्येक शेयर पर 1.05 रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की थी। इसके लिए भी रिकॉर्ड डेट 9 सितंबर तय की गई है। वहीं, RBL Bank ने प्रत्येक शेयर पर 1 रुपये का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है और इसकी भी रिकॉर्ड डेट 9 सितंबर ही है।
फोर्स मोटर्स ने अपने 66वीं AGM में प्रत्येक शेयर पर 40 रुपये के डिविडेंड की मंजूरी दी है। इसके लिए 10 सितंबर को रिकॉर्ड डेट तय की गई है।
इसके अलावा अगले हफ्ते कई अन्य कंपनियों के शेयर भी एक्स-डिविडेंड के तौर पर कारोबार करेंगे।
- कोचिन शिपयार्ड ने हर शेयर पर 2.25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड तय किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 12 सितंबर तय की गई है।
- IRCON इंटरनेशनल ने हर शेयर 1 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 11 सितंबर है।
- टिटागढ़ रेल सिस्टम्स ने भी हर शेयर पर 1 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 8 सितंबर है।
- गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने हर शेयर पर 4.90 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड तय किया है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 12 सितंबर है।
- कजेरिया सेरामिक्स ने हर शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है, इसके लिए रिकॉर्ड डेट 12 सितंबर तय है।
- गुजरात स्टेट पेट्रोनेट हर शेयर पर 5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है, इसके लिए रिकॉर्ड डेट 12 सितंबर तय है।
- बिड़ला कॉरपोरेशन ने हर शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 8 सितंबर है।
बाजार की स्थिति पर जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर ने कहा कि घरेलू इक्विटी बाजार हफ्ते की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे रफ्तार कमजोर पड़ी। जीएसटी दरों में कटौती को लेकर उम्मीदें कमज़ोर होने और वैश्विक व्यापार तनाव दोबारा बढ़ने से निवेशकों का मूड संभल नहीं पाया।
शेयर बाजार के चाल की बात करें तो जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर कहा कि आगे बाजार की चाल मिलीजुली रहने की संभावना है। घरेलू ग्रोथ से जुड़े सेक्टरों को जीएसटी सुधार, उपभोग स्तर में बढ़त और बढ़ते सरकारी खर्च से फायगा होगा। जबकि, ग्लोबल ट्रेड वार्ताओं को लेकर बनी अनिश्चितता बाजार में जोखिम उठाने की क्षमता सीमित हो रही है। इस माहौल में मल्टी असेट निवेश रणनीति के जोर पकड़ने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि शेयर बाजार का फोकस आने वाले अमेरिकी रोजगार रिपोर्ट पर बना हुआ है। यह एक ऐसा अहम मैक्रो इंडीकेटर है जिसके यूएस फेड की ब्याज दरों पर नीति का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसके अलावा,आने वाले सप्ताह में निवेशकों की नजर अमेरिकी नान-फॉर्म पेरोल, बेरोजगारी और महंगाई के आंकड़ों के साथ ही ईसीबी के ब्याज दरों के फैसले सहित अहम मैक्रो-इंडीकेटरों पर भी रहेगी।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।