Get App

Dividend Stocks: कोचिन शिपयार्ड से लेकर SAIL तक, अगले सप्ताह ये शेयर हो जाएंगे एक्स-डिविडेंड, देखें पूरी लिस्ट

Dividend Stocks: शेयर बाजार में अगले हफ्ते (8 से 12 सितंबर) कई बड़ी कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड होने जा रहे हैं। इनमें स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL), हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO), आरबीएल बैंक (RBL Bank), टिटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems), बिड़ला कॉरपोरेशन (Birla Corporation) और फोर्स मोटर्स (Force Motors) जैसी कंपनियां शामिल हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 3:55 PM
Dividend Stocks: कोचिन शिपयार्ड से लेकर SAIL तक, अगले सप्ताह ये शेयर हो जाएंगे एक्स-डिविडेंड, देखें पूरी लिस्ट
Dividend Stocks: कोचिन शिपयार्ड ने हर शेयर पर 2.25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड तय किया है।

Dividend Stocks: शेयर बाजार में अगले हफ्ते (8 से 12 सितंबर) कई बड़ी कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड होने जा रहे हैं। इनमें स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL), हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO), आरबीएल बैंक (RBL Bank), टिटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems), बिड़ला कॉरपोरेशन (Birla Corporation) और फोर्स मोटर्स (Force Motors) जैसी कंपनियां शामिल हैं।

SAIL ने 28 मई को हुई बोर्ड मीटिंग में 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 1.60 रुपये का फाइनल डिविडेंड घोषित किया था। इसके लिए 9 सितंबर को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। कंपनी ने कहा कि योग्य शेयरधारकों को रिकॉर्ड डेट के 30 दिनों के भीतर डिविडेंड मिल जाएगा।

HUDCO ने 24 मई की बोर्ड मीटिंग में प्रत्येक शेयर पर 1.05 रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की थी। इसके लिए भी रिकॉर्ड डेट 9 सितंबर तय की गई है। वहीं, RBL Bank ने प्रत्येक शेयर पर 1 रुपये का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है और इसकी भी रिकॉर्ड डेट 9 सितंबर ही है।

फोर्स मोटर्स ने अपने 66वीं AGM में प्रत्येक शेयर पर 40 रुपये के डिविडेंड की मंजूरी दी है। इसके लिए 10 सितंबर को रिकॉर्ड डेट तय की गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें