Mauni Amavasya 2026: मौनी अमावस्या माघ के महीने में मनाई जाती है। इस दिन को हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र तिथियों में से एक माना जाता है। इस दिन गंगा स्नान और दान का भी बहुत महत्व है। कहते हैं मौनी अमावस्या के दिन गंगा नदी का पानी अमृतमय हो जाता है। इसलिए ऐसा माना जाता है कि मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान करने वाले साधकों के जाने-अनजाने में किए सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। यह तिथि पितरों को समर्पित मानी जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मौनी अमावस्या की रात किए गए कुछ उपाय जीवन में आने वाले सभी कष्टों से मुक्ति दिला सकते हैं। नए साल में मौनी अमावस्या की तिथि किस दिन होगी और इसका धार्मिक महत्व क्या है? आइए जानें
