Get App

8 नवंबर को ये 4 स्टॉक्स करायेंगे कमाई, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन

Divis Lab पर Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने BTST कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि कल कमाई के लिए Divis Lab के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 6130 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 5997 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। हालांकि इसमें 5950 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 07, 2024 पर 7:11 PM
8 नवंबर को ये 4 स्टॉक्स करायेंगे कमाई, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन
Tata Consumer Products पर manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने BTST कॉल देते हुए कहा कि इसमें 970 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

BTST/STBT Calls: आज सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1% तक गिरे। सेंसेक्स 836 प्वाइंट गिरा तो निफ्टी 285 प्वाइंट फिसलकर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव रहा। मेटल, फॉर्मा, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही। फार्मा, रियल्टी, ऑटो इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में गिरावट नजर आई। निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में गिरावट नजर आई। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कल 7 नवंबर को इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का BTST कॉल - Divis Lab

शिल्पा राउत ने कहा कि कल कमाई के लिए डिवीज लैब के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 5997 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 6130 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 5950 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल - Tata Consumer Products

मानस जायसवाल ने कहा कि कल कमाई के लिए टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 990 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 970 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 1010 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें